Bihar Politics: नीतीश ने बुलाई बैठैक,NDA में आज हो सकता है सीट बंटवारा पर फाइनल फैसला; इस दिन आएगा कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट Bihar Crime News: बहन को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, शादी से इनकार करने पर भाई ने ले ली जान Bihar Politics: सात सीटों पर RJD नए चेहरे को देने जा रही टिकट, 18 से अधिक नेताओं का कट सकता है पत्ता;तेजस्वी खुद कर कैंडिडेट तय करने से पहले बात NTA New Rule: परीक्षाओं को लेकर NTA का बड़ा फैसला; केंद्र चुनने के नियम में हुआ बदलाव, जानें छात्रों पर क्या पड़ेगा प्रभाव Bihar Assembly Election 2025: नया कुर्ता सिलवाकर कर भी नेता जी के माथे पर पसीना, नेतृत्व नहीं बांटा पा रहा सीट; तो कैसे करें प्रचार और कब भरेंगे फॉर्म Reserve Bank of India: RBI की सख्ती! इस बैंक से अब ग्राहक निकाल सकेंगे सिर्फ तय रकम; जानिए क्या है रोक के पीछे की वजह Bihar Assembly Election : मुकेश सहनी और कांग्रेस को लेकर तेजस्वी ने बनाया ख़ास मास्टर प्लान; सरकार बनते ही कैबिनेट में दिखेगा यह ख़ास बदलाव;बन सकता है नया इतिहास Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला,अब घर बैठे करें मतदान; बस करना होगा यह छोटा सा काम WhatsApp New Feature: WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram जैसा यह फीचर – यूजर्स के लिए शुरू हो गयी है टेस्टिंग, जानिए क्या है नया सरप्राइज! IPS Officer : ‘सुपर कॉप’ शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री, अररिया या जमालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 22 Feb 2025 02:05:50 PM IST
Bihar News, bihar politics, RAJA CONSTRUCTION, GAYA NEWS, पथ निर्माण विभाग, Deputy CM Vijay Sinha, r - फ़ोटो SELF
Bihar News: 1st bihar/Jharkhand ने 25 दिसंबर 2024 को पथ निर्माण विभाग में करोड़ों की गड़बड़ी का खुलासा किया था. खुलासे के बाद विभाग के अंदर हड़कंप मचा, शुरूआत में मामले को दबाने की कोशिश की गई. मामला गंभीर था, लिहाजा पथ निर्माण विभाग के मंत्री सह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने 28 जनवरी 2025 को प्रेस कांफ्रेंस कर स्वीकार किया था, ''पथ प्रमंडल गया में 26 करोड़ की राशि का फर्जीवाड़ा किया गया''. यह खेल पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कार्यकाल में हुआ है. सरकार के स्वीकार करने के महीने भर बाद भी मामला कार्रवाई तक नहीं पहुंची है. आज फिर से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि हम न तो संबंधित इंजीनियर को छोड़ेंगे और न ही, संवेदक को. झारखंड सरकार के सचिव ने सात दिनों का समय लिया था, अवधि पूरी होने के बाद भी उन्होंने जानकारी नहीं दी है. पूरी जांच के बाद हर हाल में कार्रवाई करेंगे.
इंतजार करिए...होगी कार्रवाई
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, गया पथ प्रमंडल में 26 करोड़ के अवैध भुगतान का मामला सामने आया था. एजेंसी ने गलत विपत्र प्रस्तुत कर राशि निकासी की है, अभियंताओं से मिली भगत कर भुगतान के साक्ष्य मिले हैं.स्टोन चिप्स की ढुलाई पाकुड़ से करने का मामला पाया गया था. जांच जारी है, दोषी संवेदक और इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमने झारखंड सरकार के सेक्रेटरी के पास टीम को भेजे थे. उन्होंने एक सप्ताह का समय लिया था. लेकिन अभी तक उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है .जांच के बाद संवेदक को काली सूची में डालेंगे. साथ ही संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
28 जनवरी 2025 को डिप्टी सीएम ने क्या कहा था...
पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने तब कहा था कि तेजस्वी यादव के मंत्रित्व काल में पथ निर्माण विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया .डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि राजा कंस्ट्रक्शन को संरक्षण देने वालो पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि सांसद सुरेंद्र यादव से भी कंपनी का लगाव है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 1st bihar/Jharkhand के खुलासे को प्रमाणित किया था. उन्होंने कहा था कि पथ प्रमंडल गया-1 में पूरा खेल किया गया. पथ प्रमंडल गया के अंतर्गत बजीरगंज-तपोवन पथ 19.18 किलोमीटर, जमुआ - सेवतर पथ 17.5 किलोमीटर, भिंडस - चमण्डीह पथ 21.3 किलोमीटर के निर्माण समाग्री में बड़ा खेल किया गया है. जांच में इन तीनों पथों के निर्माण में भारी गड़बड़ी का पता चला है. पत्थर के एक्सट्रा कैरेज को लेकर शिकायत थी. राजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा काम किया गया था. इस कंपनी के सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आगे कहा कि 2016 में 26 करोड़ से अधिक राशि को अवैध और गलत तरीके से भुगतान किया गया है. तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में गड़बड़ी हुई थी. उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने गड़बड़ी की और दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं की.
जानें पूरा मामला.......
बता दें, 1ST Bihar/Jharkhand के खुलासे के बाद 27 दिसंबर 2024 को पथ प्रमंडल गया के कार्यपालक अभियंता से शो-कॉज पूछा गया था.1ST Bihar/Jharkhand ने 25 दिसंबर 2024 को प्रमाण के साथ खुलासा किया कि पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडल सं-1 गया में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों-करोड़ का घोटाला हुआ है. आंतरिक खुलासा खुद गया के कार्यपालक अभियंता ने ही कराया, पर दबाकर बैठे रहे. पथ प्रमंडल-1 गया के कार्यपालक अभियंता ने 6 अगस्त 2024 को पत्र सं.1257 के माध्यम से पाकुड़ (झारखंड) के खनन अफसर को पत्र लिखा. जिसमें इनके कार्यालय (खनन कार्यालय पाकुड) से जारी कुल 6 पत्रों को सत्यापित करने को कहा. पत्र सं-312/M,06.04.2015, 370/M 24.04.2015, 408/M 14.05.15, 379/M 02.05.2015, 398/M 13.05.2015 एवं 13.05.2015 DATE 13.05.2015 (सभी पत्र 2015 के हैं) को सत्यापित करने को कहा. पाकुड के खनन कार्यालय से सत्यापित करने को कहा गया कि यह चिट्ठी आपके कार्यालय से जारी हुआ है या नहीं ? पथ प्रमंडल गया के कार्यपालक अभियंता ने बजाप्ता अपने एक सहायक अभियंता निशांत राज को इस काम के लिए प्राधिकृत किया था.
पाकुड के खनन अधिकारी ने 8 अगस्त 2024 को ही दिया था जवाब
पथ प्रमंडल-1 गया के कार्यपालक अभियंता के पत्र संख्या 1257 के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी पाकुड़ (झारखंड) ने 8 अगस्त 2024 को जवाब भेजा। जिसमें जानकारी दी गई है कि उपरोक्त सभी पत्र कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल -1 गया को निर्गत नहीं है। पाकुड के खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि जिस 6 पत्रों के बारे में उल्लेख किया गया है, वह उनके कार्यालय से जारी नहीं है, यानि उपरोक्त सभी पत्र फर्जी हैं।
Extra कैरेज कॉस्ट के रूप में करोड़ों का हुआ भुगतान
बता दें, आरोप है कि फर्जी पत्र लगवाकर पथ प्रमंडल-1 गया ने राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी को करोड़ों रु (extra कैरेज कॉस्ट) का भुगतान किया है। E.E. गया और पाकुड़ के खनन अफसर के बीच हुए पत्राचार का दोनों पत्र हमारे पास मेरे पास है। पूरा मामला Extra कैरेज कॉस्ट का भुगतान का है. झारखंड के पाकुड खनन कार्यालय का फर्जी पत्र लगाकर 2015-16 में करोड़ों का भुगतान लेने की बात है. सड़क निर्माण में लगने वाले पत्थर को झारखंड से लाने का फर्जी पत्र स्वीकार कर पथ प्रमंडल गया-1 के कार्यपालक अभियंता ने निर्माण कंपनी राजा कंस्ट्रक्शन को Extra कैरेज कॉस्ट का भुगतान किया है.