BIHAR ELECTION 2025: कुम्हरार से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने नगर निगम पार्षद को उतारा, जानिये कौन है वो उम्मीदवार?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 07:17:38 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। कांग्रेस में सबसे ज्यादा मामला फंसा हुआ है। दिल्ली में बैठकों के बाद भी नामांकन से पहले अभी तक  उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की जा सकी है। लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने आनन-फानन में कुछ उम्मीदवारों को टिकट बांट दिया है। कांग्रेस ने कई सीटों पर नए चेहरों को इस बार मौका दिया है।


कुम्हरार विधानसभा में कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता को टक्कर देने के लिए पटना नगर निगम के पार्षद को चुनाव के मैदान में उतारा है। पटना के लोदीपुर स्थित होटल ताज में इंद्रदीप चंद्रवंशी को सिंबल दिया गया। इस मौके पर शकील अहमद खान, कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। दरअसल पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 48 के पार्षद डॉ. इंद्रदीप चंद्रवंशी को कांग्रेस ने कुम्हरार विधानसभा 183 से उम्मीदवार बनाया है। 


बता दें कि इंद्रदीप चंद्रवंशी लगातार दो बार से वार्ड संख्या 48 के पार्षद हैं। पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। कांग्रेस ने कुम्हरार विधानसभा से सिंबल आज दे दिया। अब कल 17 अक्टूबर को वो नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले वो प्रेमचंद्र रंगशाला से सैदपुर, भिखना पहाड़ी सहित अपने वार्ड के इलाके में भ्रमण करेंगे और क्षेत्र की जनता से जीत का आशीर्वाद लेंगे।