1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 04:26:38 PM IST
लोक आस्था का महापर्व छठ - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: लोक आस्था का महापर्व का आज तीसरा दिन है। छठव्रतियों ने आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, इसी बीच श्रद्धालुओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए पटना के गंगा नदी में स्टीमर चलाया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग के द्वारा वोट करेगा बिहार, चुनेगा अपनी सरकार का स्लोगन स्टीमर पर लगाया गया है, जो अनवरत छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खिंच रहा है। लोगों से 6 और 11 नवंबर को घर से निकलकर अपने मताधिकर का प्रयोग करने की अपील की गयी है। बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और काउंटिंग 14 नवम्बर को होगा। इसकी पूरी तैयारी चुनाव आयोग ने कर ली है।
ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत ज्यादा होगा क्योंकि कई लोग इस बार छठ पूजा में घर पर आये हैं और उम्मीद जतायी जा रही है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ही वो यहां से जाएंगे। इन मतदाताओं को वोट देने के लिए निर्वाचन आयोग तरह-तरह का तरीका अपनाकर जागरुक कर रहा है ताकि वो वोट देकर ही कही जाए। गंगा नदी में स्टीमर पर बैनर पोस्टर और स्लोग्न लगाया गया है जो नदी में भ्रमण कर रहा है और लोगों को अपनी ओर आकृष्ठ कर रहा है।
पटना से प्रेम की रिपोर्ट