1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 01 Feb 2025 02:35:15 PM IST
- फ़ोटो SELF
Budget 2025: आज देश का आम बजट 2025 पेश किया गया. बजट के जरिए केंद्र सरकार ने बिहार को साधने की कोशिश की है। उत्तर बिहार के मिथिलांचल और सीमांचल को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है. मखाना बोर्ड का गठन होगा, साथ ही पश्चिमी कोसी केनाल पर केंद्रीय सरकार बड़ी राशि मुहैया करायेगी. जिससे 50,000 हेक्टर करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा. उत्तर बिहार खासकर मिथिलांचल और सीमांचल को लेकर की गई बड़ी घोषणा से जेडीयू गदगद है. जेडीयू महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से यह सफलता मिली है.
मिथिलांचल-सीमांचल को मिलेगा विशेष फायदा
आज का दिन बिहार के लिए खास रहा. केंद्रीय बजट में बिहार को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट देने की घोषणा की गई है, जो राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। यह पटना के एयरपोर्ट के विस्तार और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के अतिरिक्त है। उड़ान योजना की सफलता को और आगे बढ़ाते हुए ऐसे नए स्वरुप में लाया गया है। वहीं उत्तर बिहार के लिए महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की गई है. पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए बड़ी राशि देने का ऐलान हुआ है. इससे बिहार के 50,000 हेक्टेयर में खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा.मिथिला क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का विशेष आभार...
बता दें, जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा की पहल पर हाल में ही केंद्रीय वित्त मंत्री मिथिलांचल दौरे पर आई थीं. इस दौरान मिथिला क्षेत्र के विकास को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. इस बार के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने मिथिलांचल के लिए विकास को लेकर दो बड़ी घोषणाएँ की हैं. जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि केंद्रीय बजट में इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का विशेष आभार. मिथिला के लिए मिले पैकेज के लिए पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा का आभार. जेडीयू महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की विशेष पहल पर केंद्र सरकार द्वारा लगातार बिहार को सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संजय कुमार झा जब बिहार में मंत्री थे, तब भी मिथिला के विकास के लिए प्रयत्नशील थे. अब राज्यसभा सांसद हैं, दिल्ली जाने के बाद भी वे लगातार मिथिलांचल के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा और पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए बड़ी राशि देने का ऐलान यह बड़ी उपलब्धि है.