ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

BIHAR: बिना टिकट AC बोगी में सफर कर रही सरकारी शिक्षिका ने TTE को धमकाया, परिजनों को स्टेशन पर बुलाकर किया हंगामा, बोलीं..मुड़ी काट देंगे

बिहार में ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रही महिला और टीटीई के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। टिकट मांगने पर महिला ने टीटीई को धमकाया और फिर पिता और परिवारवालों को बुलाकर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Oct 2025 03:46:20 PM IST

बिहार

वीडियो वायरल - फ़ोटो सोशल मीडिया

BIHAR: ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही बिहार के सरकारी स्कूल की महिला टीचर और टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वायरल वीडियो में महिला एसी कोच में बैठकर सफर कर रही है और टीटीई टिकट चेकिंग कर रहे हैं। टीटीई उक्त महिला को सरकारी स्कूल का टीचर बता रहा है कह रहा है कि आप टिकट दिखाईए जब महिला ने टिकट नहीं दिखाया तब टीटीई कहने लगा कि आप एसी कोट छोड़ दूसरे बोगी में चली जाए। फिर वो कहता है कि यह हमेशा बेटिकट यात्रा करती है। टिकट मांगने पर टिकट भी नहीं दिखाती है। 


इतना सुनते ही महिला टीटीई के मोबाइल पर हाथ मारती है। फिर टीटीई को फालतू आदमी कहने लगती है। उसके बाद सीट से उठकर आगे की बढ़ने लगती है। महिला ने टीटीई पर परेशान करने का आरोप लगाती है। फिर फोन करके अपने परिजनों को अगले स्टेशन पर बुलाती है और फिर खूब हंगामा होने लगता है। मौके पर जीआरपी भी पहुंच जाती है। इस दौरान युवती और उसके परिजनों ने जीआरपी की उपस्थिति में टीटीई के साथ बदसलूकी करने लगते हैं, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वही महिला टीटीई का सिर काटने की धमकी देती वायरल वीडियो में दिखती है। 


यह भी आरोप है कि ट्रेन खुलने के बाद महिला के परिजन टीटीई को ट्रेन से खींचने की भी कोशिश करते हैं। वायरल यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जाता है कि लेकिन यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग महिला के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। कह रहे हैं कि बिना टिकट यात्रा करना जुर्म है। ऐसे में टीटीई को चालान काटना चाहिए था और महिला को पुलिस के हवाले करना चाहिए था। जबकि महिला वीडियो में कह रही हैं कि उसने टिकट ले रखा था, टीटीई ने टिकट फाड़ दिया। जबकि वीडियो में टीटीई महिला से टिकट मांगते हैं तो वो कहती है कि जा रही हूं मुझे परेशान करने के लिए आप ऐसा कर रहे हैं।


 टीटीई कहता हैं प्लीज मैडम यहां से चले जाइए हमारे चेकिंग अथॉरिटी एरिया से हट जाईए। आपके पास टिकट नहीं है जबकि आप बिहार सरकार में मास्टर हैं, सरकारी कर्मचारी रहते हुए बिना टिकट के एसी बोगी में चलती है। फिर कहने लगी की आप ऐसे रिकॉर्डिंग किसी महिला का नहीं कर सकते हैं. आप महिला को परेशान कर रहे हैं। फिर महिला मोबाइल पर हाथ मारने लगती है। टीटीई कहता है कि रिकॉर्डिंग हो रहा है हाथ मत लगाईए। महिला कहती है कि टिकट है ठीक है..आप एसी क्लास में हैं टिकट दिखाइए। फिर वह टीटीई को फालतू आदमी कहने लगती है। 


टीटीई कहता है कि फालतू हम नहीं आप है..अपने फालतू कह रही है तो ठीक हैं हम कह दिये तो खराब लग गया। ये बिहार सरकार में मास्टरनी है लेकिन बिना टिकट के एसी बोगी में यात्रा करती है। टीटीई के अड़ जाने के बाद महिला अपना बैग उठाकर दूसरे कोच में जाती नजर आती है। इसके बाद एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपने पिता और परिवार के लोगों को स्टेशन पर बुला लेती है। ट्रेन के रुकने के बाद पुलिस की मौजूदगी में ये लोग टीटीई से बहस करने लगते हैं। 


महिला और उसके पिता टीटीई पर यह आरोप लगा रहे हैं कि टीटीई ने टिकट लेकर फाड़ दिया है और महिला के साथ बदसलुकी की है। जबकि पहले वीडियो में टिकट दिखाने का कोई फुटेज नहीं है। टीटीई कहता है कि बोगी में बैठे यात्री इसका गवाह है कि महिला ने टिकट नहीं दिखाया था। जब ट्रेन खुल है और उसमें सवार टीटीई जाने लगता हैं तब महिला और उसके परिजन उसका पीछा करते हैं और अंत में महिला कहती है कि मूरी काट देंगे। सोशल मीडिया पर यह दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।