1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 07:49:48 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार में अक्टूबर के मध्य तक पहुंचते ही मौसम ने पलटी मार ली है। उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से रात्रिकालीन तापमान में लगातार कमी दर्ज हो रही है। पटना से लेकर पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, गया, किशनगंज और कैमूर जैसे जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 16 अक्टूबर को पटना का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जबकि हवा की गति 5 किमी/घंटा तक सीमित रहेगी।
पिछले 24 घंटों में पटना सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। तीन जिलों में यह 20 डिग्री से नीचे चला गया, जबकि अधिकांश स्थानों पर 20-22 डिग्री के दायरे में रहा। सुबह के समय खेतों और सड़कों पर ओस की बूंदें दिखाई दे रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाने लगा है। हवा की दिशा में बदलाव से ठंडक बढ़ी है, जिसका असर शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में पड़ रहा है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा।
दिन के समय आंशिक बादल छाए रहने और मध्यम गति (30 किमी/घंटा तक) की हवाओं से दिवा तापमान में भी हल्की कमी आ रही है। धूप अब कम तीखी लग रही है और सितंबर की तुलना में अधिक सुहावनी महसूस हो रही है। पटना में वर्तमान हवा की दिशा उत्तर-उत्तर पूर्वी है, यह ठंडी धाराओं को बढ़ावा दे रही है। शहरी क्षेत्रों में सुबह की सैर के दौरान ठंडक स्पष्ट महसूस हो रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में किसानों को फसलों पर ओस का प्रभाव दिख रहा है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवंबर की शुरुआत से ठंडक में वृद्धि होगी और दिसंबर-जनवरी में सामान्य से अधिक कठोर सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर बिहार के जिलों में कोहरा अधिक प्रभावी रहेगा। किसानों को रबी फसलों की बुआई में तेजी लाने की सलाह दी गई है। IMD ने स्वास्थ्य सावधानियों पर भी जोर दिया है।