Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भीषण बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट..

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, औरंगाबाद-गयाजी में येलो अलर्ट जारी.. मौसम विभाग ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Sep 2025 09:16:23 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार में 16 सितंबर तक मॉनसून का दौर पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है और ऐसे में मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। किशनगंज और सीतामढ़ी में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है, जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और शिवहर में भी भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने औरंगाबाद और गयाजी के लिए शुक्रवार सुबह 6:59 से 9:59 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।


बिहार के अन्य हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सुपौल में भी अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, पटना, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, खगड़िया और भागलपुर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और वज्रपात के दौरान खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास न रहने की हिदायत दी गई है।


गुरुवार को बिहार में बारिश ने कई जिलों को भिगोया है। सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी चंपारण के चनपटिया में 156.8 मिलीमीटर दर्ज की गई। गोपालगंज में 104.2 मिलीमीटर, शिवहर में 82.2 मिलीमीटर और पश्चिम चंपारण में 80 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सुपौल में 57 मिलीमीटर, सीवान में 54.6, अररिया में 54.5, सारण में 54.2, दरभंगा में 53.5, मुजफ्फरपुर में 52.8, समस्तीपुर में 52 और बेगूसराय में 49.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पटना, औरंगाबाद, रोहतास, गयाजी, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, नालंदा और लखीसराय में भी बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई है।


तापमान की बात करें तो गुरुवार को बिहार में औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। पटना में 3.6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि किशनगंज में सबसे ज्यादा 33.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मॉनसून सक्रिय है और यह 16 सितंबर तक बारिश लाएगा। हालांकि, 17 सितंबर से मॉनसून की तीव्रता कम होने लगेगी, जिससे बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है।