ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Bihar News: बिहार में महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका आरा में पटना STF की बड़ी कार्रवाई: हथियार और कारतूस के साथ तस्कर को दबोचा मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें... Bihar News: रांची में पूर्वी परिषद की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, गाद प्रबंधन नीति बनाने पर बनी सहमति Bihar News: रांची में पूर्वी परिषद की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, गाद प्रबंधन नीति बनाने पर बनी सहमति

Bihar Weather: अगले 3 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार के कुछ जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मानसून 16 जुलाई से फिर होगा सक्रिय। पटना, गोपालगंज में गंगा और गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Jul 2025 12:37:03 PM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। मौसम विभाग ने अब गया और औरंगाबाद जिलों में अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। इसके अलावा बिहार के कई अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में काले बादल छाए हुए हैं।


ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, जिससे किसानों में निराशा थी और ऊपर से उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान हैं। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है। 20 जुलाई से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है। यह बारिश खेती के लिए राहत ला सकती है, लेकिन साथ ही बाढ़ का खतरा भी बढ़ा सकती है।


मौसम विभाग ने गया और औरंगाबाद के अलावा जमुई, बांका, रोहतास और नवादा जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, पटना, जहानाबाद, बक्सर, अरवल, वैशाली, भोजपुर और अन्य 20 जिलों में सामान्य से 50% कम बारिश दर्ज की गई है। इससे इन क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी का प्रकोप अब भी बना हुआ है।


उधर नेपाल में हो रही भारी बारिश का असर बिहार की नदियों पर अब साफ दिख रहा है। पटना में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दीघा घाट पर पिछले 24 घंटों में जलस्तर 22 सेमी और गांधी घाट पर 21 सेमी तक बढ़ा है। वहीं, गोपालगंज के डुमरिया घाट पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी फैलने की स्थिति बन रही है। बिहार के जल संसाधन विभाग ने गंगा और गंडक नदियों के किनारे बसे जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।