Bihar Assembly Winter Session : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन, विजेंद्र यादव ने की लालू यादव की चर्चा तो भड़क गए राजद विधायक, सदन में हुआ हल्का हंगामा Bihar Legislative Council : बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र के अंतिम राबड़ी देवी रही अनुपस्थित, राजद के एमएलसी भी फंसते नजर आए; तेजस्वी भी विधानसभा से हैं गायब MLA training Bihar : नए विधायकों की होगी ट्रेनिंग, स्पीकर ने विधानसभा में सभी सदस्यों को दी जानकारी Bihar Assembly : : RJD ने ग्रामीण विकास अनुपूरक बजट पर ठेकेदारों को फायदा देने का लगाया आरोप, बुलडोजर संस्कृति पर साधा निशाना" Bihar assembly session : तेजस्वी की गैरहाजिरी से गरमा गया बिहार विधानमंडल, विधानसभा में शुरू हुई अंतिम दिन की कार्यवाही Bihar News: बिहार की जेलों में अब तिहाड़ जैसी सुरक्षा, कैदियों की मनमानी हमेशा के लिए ख़त्म Saharsa news : मजदूरी मांगने पर महादलित युवक को खूंटे से बांधकर पीटा, पैक्स अध्यक्ष की दबंगई Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 साथी गंभीर रूप से घायल Bihar politics news : यूरोप में बैठकर राजनीति? जेडीयू विधायक का तेजस्वी पर करारा वार, कहा— अब वहीं से लड़ें चुनाव BIHAR NEWS : पांडे जी देख लीजिए : सदर अस्पताल में हाईटेक “झाड़-फूंक” इलाज! डॉक्टर चुप, भगत मस्त मंत्र पढ़ता रहा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Dec 2025 11:50:14 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Legislative Council : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो प्रमुख विपक्षी दल की नेता राबड़ी देवी सदन में अनुपस्थित रहीं। उनकी गैरमौजूदगी पर सदन में हलचल रही, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब विपक्षी नेतृत्व किसी महत्वपूर्ण सत्र में उपस्थित नहीं हुआ। राबड़ी देवी की अनुपस्थिति के बाद सदन में विपक्षी दल के अन्य सदस्य भी काफी हद तक गायब दिखे, जिससे चर्चा का विषय बन गया कि विपक्षी दल इस सत्र में किन कारणों से सक्रिय नहीं हो रहा।
वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही में विपक्षी दल की कमी का फायदा उठाते हुए सत्ता पक्ष ने अपना एजेंडा तेजी से आगे बढ़ाया। ऐसे में विपक्षी दल के कुछ एमएलसी अपनी बात रखने के दौरान फंसते हुए नजर आए। राजद के एक एमएलसी ने सदन में अपनी बात रखते समय सवालों और तर्कों में उलझन दिखाई, जो सदन में मौजूद अन्य सदस्यों और मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। इस घटना ने विपक्षी दल की तैयारी और रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए।
सदन की कार्यवाही के दौरान राजद के एमएलसी जब अपनी बात रख रहे थे, तो कुछ मुद्दों पर वे स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाए। इससे साफ संकेत मिलता है कि विपक्षी दल के लिए रणनीति की कमी इस सत्र में उनकी कमजोर स्थिति का प्रमुख कारण बन रही है। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव और बजट पर चर्चा हो रही थी, जिनमें विपक्षी दल की ओर से सवाल उठाए जाने की उम्मीद थी। लेकिन राबड़ी देवी और अन्य विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण चर्चा अपेक्षित तीव्रता नहीं दिखा सकी। सत्ता पक्ष ने अपने एजेंडा को बिना बाधा के आगे बढ़ाया, और कई महत्वपूर्ण निर्णय तेजी से लिए गए।
बिहार विधान परिषद का यह शीतकालीन सत्र विपक्ष के लिए कई सवाल छोड़ गया है। राबड़ी देवी की अनुपस्थिति और राजद के एमएलसी की फंसी हुई स्थिति ने सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाया, और विपक्षी दल की रणनीति की समीक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। इस सत्र ने यह भी दर्शाया कि भविष्य में विपक्ष को अधिक संगठित और तैयार होकर सत्रों में भाग लेना होगा, ताकि वे सत्ता पक्ष के हर निर्णय पर प्रभावी विरोध कर सकें।