Bihar Top News: नीट छात्रा की मौत के मामले में पटना पुलिस हुई बेनकाब, सीएम की समृद्धि यात्रा शुरू, सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक

बिहार की आज की बड़ी खबरों में नीट छात्रा की मौत के मामले में पटना पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत करते हुए सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने का बड़ा ऐलान किया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 05:27:10 PM IST

Bihar Top News 16 January

बिहार की दिनभर की बड़ी खबरें - फ़ोटो Google

PATNA: (Bihar Top News 16 January) राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत में चौंकाने वाली बातें सामने आयी हैं. छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट, जबरदस्ती से लेकर रेप तक की आशंका जतायी गयी है. जबकि पुलिस लगातार ये कह रही थी कि छात्रा के साथ कुछ गलत नहीं हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया है कि उन्हें पैसे का लालच देकर जुबान बंद करने को कहा गया था. वहीं, पुलिस लगातार तथ्यों को छिपाने में लगी थी.


उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज से अपनी समृद्धि यात्रा की शुरूआत कर दी. पहले ही दिन उन्होंने सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने का बडा ऐलान किया. वहीं, पटना में आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. दूसरी ओऱ तेजस्वी यादव भी आज से एक्शन में आये और अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. पढ़िये आज की टॉप खबरें


नीट छात्रा की मौत में सनसनीखेज खुलासा

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत में सनसनीखेज खुलासे से पूरी पटना पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ मारपीट से लेकर शारीरिक हिंसा और जबरदस्ती होने की बात साबित होती दिख रही है. छात्रा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. लेकिन पटना पुलिस लड़की की मौत के बाद इन तमाम बातों को सिरे से खारिज कर रही थी. सवाल ये उठ रहा है कि पटना पुलिस किस दबाव में लगातार गलतबयानी कर रही थी. 


पुलिस ने एसआईटी बनायी

नीट छात्रा की मौत के मामले में बेनकाब हुई पटना पुलिस ने अब एसआईटी का गठन कर जांच करने का ऐलान किया है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी. कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. सवाल ये उठ रहा है कि पटना पुलिस के एसएसपी खुद लगातार इस मामले में गलत जानकारी दे रहे थे तब एसआईटी कैसे बिना दबाव के जांच करेगी.


पैसे का दिया गया था लालच

नीट छात्रा के मामा ने बताया कि परिवार को केस रफा दफा करने के लिए 15 लाख रुपये तक का ऑफर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान छात्रा होश में थी और अपनी मां से कुछ कहना चाहती थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बेहोशी की दवा देकर चुप करा दिया. इस मामले में प्रभात मेमोरियल अस्पताल के एक डॉक्टर को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. वह गर्ल्स हॉस्टल संचालक का संबंधी बताया जा रहा है.


पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर 

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। छात्रा की मौत में पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर मामले की सही तरीके से जांच की मांग करेंगे. पीके ने कहा कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. 


सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक

बिहार सरकार की नौकरी कर रहे सरकारी डॉक्टर अब प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे. राज्य सरकार ने सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समृद्धि यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण में ये ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद रहें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. इसलिए ये फैसला लिया गया है. 


नीतीश की समृद्धि यात्रा शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया से हुई। जिला मुख्यालय कुमार बाग पहुचे नीतीश कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की और जीविका दीदियों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बिहार की विशेष मदद करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना की वहीं राज्य को बदहाली के लिए लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार पर तीखा वार किया।उन्होंने कहा की पहले की सरकार ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया. 


पुलिस ने दो लड़कियों को गोली मारी

सीवान जिले में एनकाउंटर के दौरान पुलिस फायरिंग में दो सगी बहनों को गोली लगी। मामला भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक युवक ने घर में चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों पर फायरिंग की, जिसमें गलती से सूचना देने वाले युवक की दोनों बेटियों को गोली लगी। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं।


एक्शन में तेजस्वी यादव

खरमास समाप्त होते ही बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने अपने आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसदों और कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।. बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने, विपक्ष की भूमिका को मजबूत करने और सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विधायकों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव राज्यव्यापी बिहार यात्रा पर निकलने से पहले पार्टी नेताओं से फीडबैक भी लेंगे।


राबड़ी की याचिका पर सुनवाई

IRCTC घोटाले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है। अपनी याचिका में राबड़ी देवी ने IRCTC घोटाले मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ आरोप तय करने के फैसले को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए CBI से जवाब मांगा है।


नितिन नवीन का दही-चूड़ा भोज

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने मकर संक्रांति के मौके पर पटना में भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत कर गठबंधन की मजबूती का संदेश दिया. नितिन नवीन के भोज में एनडीए के तमाम बड़े नेता, मंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए.


कुशवाहा की पार्टी में बगावत 

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन विधायकों ने आज फिर अपने नेतृत्व को कड़ा मैसेज दिया. पार्टी के तीन विधायक माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक सिंह एक साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के भोज में पहुंचे. कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा के लिट्टी-चोखा भोज का बहिष्कार करने वाले तीनों विधायकों ने फिर से ये बताया कि वे किसके साथ हैं. 


दयानिधि मारन पर मुकदमा

डीएमके सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन के उत्तर भारत की महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दाखिल किया गया है। 14 जनवरी को दिए गए बयान में दयानिधि मारन ने कहा था कि तमिलनाडु में लड़कियों को पढ़ाया जाता है, जबकि उत्तर भारत में उन्हें पढ़ने से रोका जाता है और उनका काम केवल खाना बनाना व बच्चे पैदा करना बताया जाता है। इस बयान को लेकर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75, 79, 192, 298, 352 और 251(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


जमीन मापी की नई व्यवस्था होगी लागू

बिहार में जमीन के मामलों के निपटारे को लेकर मंत्री विजय सिन्हा की तरफ से कई पहल किए जा रहे हैं. दरअसल, जमीन मापी की नई व्यवस्था लागू होने वाली है. इसे लेकर 26 जनवरी से महाअभियान की शुरुआत होने वाली है. राज्य में जमीन मापी के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करते समय ही जमीन के अविवादित या विवादित होने की जानकारी देनी होगी. विवादित होने पर उसका नेचर अंचलाधिकारी स्पष्ट करेंगे. साथ ही आवेदन के तीन दिनों के अंदर मापी का डेट और अमीन तय करेंगे. सभी चौहद्दीदारों (जमीन की सीमाओं को बताने वाले) को नोटिस भेजा जायेगा. विवादित जमीन की मापी ज्यादा से ज्यादा 11 दिनों में और अविवादित जमीन की मापी सात दिनों में होगी.