शहादत को सलाम: बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, शहीद को नम आंखों से दी गई विदाई शहादत को सलाम: बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, शहीद को नम आंखों से दी गई विदाई Bihar News: मासूम बेटे के साथ घर से निकली थी महिला, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar News: मासूम बेटे के साथ घर से निकली थी महिला, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दो पुलिसकर्मी घायल Bihar Crime News: बिहार में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दो पुलिसकर्मी घायल Katihar News: मखाना निकालने को लेकर आदिवासी समुदाय के बीच जमकर मारपीट, तीर-धनुष से किया हमला; दोनों पक्ष के कई लोग घायल Bihar Crime News: बिहार में दिल को दहला देने वाली वारदात, बच्चे की हत्या कर शव को जलाया; गांव में दहशत का माहौल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Sep 2025 05:05:21 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR TEACHER JOB : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर आई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET परीक्षा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अब उम्मीदवार निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
इसके साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से बीएससी तैयारी 4 (BPSC Teacher Recruitment Phase 4) से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसमें शिक्षकों की बड़ी संख्या में बहाली की जाएगी। शिक्षा विभाग की इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है।
शिक्षा विभाग के तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक TRE-4 के तहत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से विद्यालय अध्यापको की नियुक्ति प्रस्तावित है। यह नियुक्ति कुल 27,910 पदों प्रस्तावित है। अब इसको लेकर जो परीक्षा की तारीख तय की गई है वह है 16 दिसम्बर 2025 से 19 दिसम्बर 2025 तक है। इसके साथ ही इस परीक्षा का रिजल्ट नए साल यानी 2026 के पहले महीने यानी जनवरी में 20 तारीख से लेकर 24 तारीख तक जारी कर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग के तरफ से STET परीक्षा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार राज्य में STET परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन O8 सितंबर 2025 से शुरू होगा और 16 सितंबर 2025 तक जारी रहेगा। इसके बाद परीक्षा कि तारीख 04 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस एग्जाम का रिजल्ट 1 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा।
मालूम हो कि, पिछले दिनों STET परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए थे। वह लोग लगातार बीएससी TRE 4.0 परीक्षा से पहले STET परीक्षा करवाए जाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर उनके ऊपर लाठियां भी चलाई गई थी। इसके बाद अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सरकार ने छात्रों की मांग पूरी कर दी है। अब राज्य में पहले STET की परीक्षा होगी और उसका रिजल्ट जारी होगा उसके बाद BPSC TRE 4.0 की परीक्षा ली जाएगी।
आपको बताते चलें कि,इससे पहले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार भी चाहती है कि जल्द से जल्द एसटीईटी हो। उन्होंने कहा, “अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात हो रही है। टीआरई-4 में विषयवार कमियों का आकलन किया गया है। इसी के अनुसार अभियाचना भेजी जाएगी। एसटीईटी पर भी जो भी होगा, वो निर्णय लेकर 8-10 दिनों में बता दिया जाएगा। एसटीईटी परीक्षा पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।” इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने इसको लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब हो कि,बिहार शिक्षक बहाली के चौथे चरण की परीक्षा से पहले एसटीईटी की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थियों के प्रदर्शन हो रहे हैं। दो दिन पहले 18 अगस्त को पटना में विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मार्च किया था। इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया था। इससे पहले 7 अगस्त को भी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर जुलूस निकाला था। उस दौरान पुलिस ने लाठियां बरसा कर प्रदर्शनकारियों को भगा दिया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश सरकार ने साल में दो बार टीईटी एग्जाम आयोजित करने की बात कही थी। मगर बीते डेढ़ साल से एक बार भी एसटीईटी का आयोजन नहीं हुआ है। अब सरकार ने बीपीएससी टीआरई-4 के बाद एसटीईटी कराने की बात कही है, जो कि गलत है। हालांकि, अब विभाग ने छात्रों की मांग मान ली है।