विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Mon, 21 Jul 2025 06:34:09 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
PATNA (125 unit free electricity in bihar): बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी बड़ी खबर है। राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना के तहत अब स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को पहले 125 यूनिट के लिए कोई रिचार्ज नहीं करना होगा. हालांकि, 125 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर रिचार्ज करना अनिवार्य होगा. आप आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि 125 यूनिट फ्री बिजली का स्मार्ट मीटर वालों को कितना फायदा होगा.
ऊर्जा विभाग के मुताबिक, बिहार में करीब 60 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को इस योजना की घोषणा की थी, जिसे 18 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी. यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, लेकिन जुलाई महीने के बिल में इसका लाभ मिलने लगेगा.
जुलाई के रिचार्ज का बैलेंस अगस्त में दिखेगा
जो उपभोक्ता जुलाई महीने में पहले ही रिचार्ज कर चुके हैं, उनके खाते में 125 यूनिट का पैसा "बैलेंस" के रूप में जमा कर दिया जाएगा. यह बैलेंस अगस्त में जारी होने वाले ऊर्जा बिल में साफ तौर पर दिखेगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि “उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर किसी उपभोक्ता पर बकाया है, तो उसकी राशि प्रतिदिन के आधार पर काटी जाती रहेगी, और ऐसे मामलों में रिचार्ज करना पड़ेगा।”
कैसे मिलेगा लाभ:
• अगर किसी उपभोक्ता ने महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च की, तो पहले 125 यूनिट मुफ्त माने जाएंगे.
• शेष 75 यूनिट पर ही उपभोक्ता को रिचार्ज करना होगा, जो मौजूदा सब्सिडी रेट पर ही लागू रहेगा.
क्या होगा बिजली का रेट
• शहरी उपभोक्ताओं के लिए पहली 100 यूनिट पर ₹4.12 प्रति यूनिट
• 100 यूनिट से ऊपर की खपत पर ₹5.52 प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाता है (सरकारी सब्सिडी के बाद)
SMS से मिलेगी जानकारी
उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां उपभोक्ताओं को SMS के जरिए जानकारी देंगी कि उनके अकाउंट में कितनी राशि क्रेडिट की गई है.
ऊर्जा सचिव का बयान
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा है..“जो उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करते हैं, उन्हें भी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत पहले की तरह सब्सिडी दर पर ही बिजली दी जाएगी. इस योजना से राज्य का हर घरेलू उपभोक्ता कवर होगा, कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहेगा.”