1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Dec 2025 08:35:45 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में यात्रियों और सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए रेलवे फाटक अब आने वाले वर्षों में कोई बाधा नहीं बनेंगे। पथ निर्माण विभाग ने राज्य की प्रमुख सड़कों पर आने वाले रेलवे फाटकों पर 217 नए आरओबी (रेलवे ऊपरी पुल) और आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) बनाने का निर्णय लिया है। रेलवे मंत्रालय ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और अब निर्माण कार्य की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बीच मई 2019 में आरओबी निर्माण को लेकर एक समझौता (एमओयू) हुआ था। उस समय 44 आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें बिहार सरकार की भी वित्तीय सहभागिता शामिल थी। इस समझौते के तहत 35 आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से और नौ आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम के माध्यम से किया जाना था। अब तक 41 आरओबी की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, 38 का काम आवंटित किया जा चुका है, जबकि तीन आरओबी की निविदा प्रक्रिया अभी जारी है।
नए निर्णय के तहत पथ निर्माण विभाग के अधीन आने वाली सड़कों पर रेलवे फाटकों को हटाने और यातायात सुविधा बढ़ाने के लिए 217 और आरओबी/आरयूबी बनाए जाएंगे। इसमें कुछ स्थानों पर आरयूबी यानी भूमिगत रेलवे पुल बनाए जाएंगे। इस बार सभी आरओबी/आरयूबी की पूरी लागत केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी, जिससे राज्य सरकार को किसी प्रकार का वित्तीय खर्च नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले आरओबी निर्माण में राज्य सरकार को भी खर्च करना पड़ता था।
रेलवे बोर्ड ने अब तक 37 आरओबी की डीपीआर (डिज़ाइन पेपर रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है। जबकि 115 आरओबी/आरयूबी की डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है और इसकी अनुमोदन प्रक्रिया जारी है। परियोजना के पूरा होने के बाद राज्य के प्रमुख मार्गों पर यात्रियों और व्यापारिक वाहनों के लिए सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी और फाटक बाधाओं के कारण होने वाली लंबी जाम की समस्या समाप्त होगी।
इन फाटकों पर आरओबी/आरयूबी निर्माण की प्रक्रिया
मंझौलिया-बेतिया, सुगौली-मंझौलिया, जीवधारा-बापूधाम मोतिहारी, कांटी यार्ड, मोतीपुर-महवाल, थलवारा-लहेरियासराय, दरभंगा-मुहमदपुर, दरभंगा-ककरघट्टी, दलसिंहसराय-नाजिरगंज, बरौनी-तेघड़ा, वारिसलीगंज-नवादा, दरभंगा यार्ड, लहेरियासराय-दरभंगा, नारायणपुर अनंत-मुजफ्फरपुर, फुलवारीशरीफ-दानापुर, रघुनाथपुर, डुमरांव-बरूना, सहरसा-पूर्णिया, किऊल-बंशीपुर, नबीनगर यार्ड, समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम, खगड़िया-उमेशनगर, मोहम्मदपुर-कमतौल, बरौनी-तिलरथ, चकिया-मेहसी, मशरख-श्याम कौड़िया, छपरा कचहरी-मढ़ौरा, सीवान यार्ड, सुधानी-बारसोई, कटिहार-दलन आदि।