Bihar Police Transfer News: पटना में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, लिस्ट में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के नाम; PHQ ने जारी किया आदेश

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 190 पुलिसकर्मियों का ऐच्छिक स्थानांतरण किया है। पटना में जारी आदेश के तहत कई कर्मियों को पसंदीदा पोस्टिंग मिली, जबकि 22 आवेदनों को अस्वीकृत या लंबित रखा गया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 10 Dec 2025 02:31:25 PM IST

Bihar Police Transfer News

- फ़ोटो File

Bihar Police News: बिहार पुलिस विभाग में सेवानिवृत्ति के निकट पहुंचे कर्मचारियों को लेकर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पटना शहर में 190 पुलिसकर्मियों का ऐच्छिक स्थानांतरण किया गया है, जिसमें कई अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार पोस्टिंग भी मिल गई है। 


पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के 190 कर्मियों को सेवानिवृत्ति की निकटता के आधार पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं 22 पुलिसकर्मियों के आवेदन अस्वीकृत या लंबित रखे गए हैं। क्षेत्रीय आईजी, डीआईजी और अन्य माध्यमों से प्राप्त अनुशंसाओं पर मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति ने यह फैसला लिया है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।


सरकारी नियमों के मुताबिक, एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को स्वैच्छिक रूप से इच्छित स्थान पर पोस्टिंग दिए जाने का प्रावधान है। वहीं दो वर्ष या उससे कम की सेवा शेष रहने पर गृह जिला में पदस्थापन पर भी विचार किया जाता है।


मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन पदाधिकारियों ने केवल अपनी इकाई के भीतर ही पोस्टिंग का अनुरोध किया था, उनके आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। केवल ऐच्छिक और गृह जिला से जुड़े आवेदनों पर विचार किया गया है। सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित कर्मियों को विरमित करने से पहले उनके सेवा अभिलेखों की जांच अवश्य की जाए, इसके बाद ही जिला आदेश निर्गत किया जाए।