Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम

Bihar News: अब गलत ई-चालान कटने पर वाहन चालकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। परिवहन विभाग ने चालान सुधार की ऑनलाइन सेवा शुरू की है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 12 Dec 2025 02:49:35 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। अब गलत ई-चालान कटने पर वाहन चालकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परिवहन विभाग ने चालान सुधार की ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है। 


परिवहन सचिव राज कुमार ने बताया कि गलत ई-चालान के निरस्तीकरण या संशोधन के लिए वाहन चालक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक echallan.parivahan.gov.in पर शिकायत दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।


नई व्यवस्था के तहत आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वाहन रजिस्ट्रेशन, वाहन की तस्वीर और चालान की कॉपी सहित त्रुटिपूर्ण ई-चालान को निरस्त या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी।


परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस और प्रवर्तन इकाइयों को निर्देश दिया है कि ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। जांच के बाद, सुधार की अनुशंसा राज्य परिवहन आयुक्त के पास भेजी जाएगी और संशोधन के लिए संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा जाएगा।


परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि गलत ई-चालान से संबंधित किसी भी समस्या के लिए कार्यालय जाने के बजाय ऑनलाइन शिकायत सुविधा का उपयोग करें।