बिहार के हर जिले में खुलेगी ओलंपिक एकेडमी, टैलेंटेड खिलाड़ियों की खोज शुरू

खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने घोषणा की है कि बिहार के सभी जिलों में ओलंपिक एकेडमी खोली जाएगी। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ आईटी हब बनाने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 10:01:53 PM IST

बिहार

खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर - फ़ोटो सोशल मीडिया

SHEIKHPURA: बिहार के हर जिले में ओलंपिक एकेडमी खोली जाएगी और प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज की जाएगी। इस बात की घोषणा बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने की। 

 

रविवार को शेखपुरा दौरे के दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में ओलंपिक एकेडमी खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए जिलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की जा रही है और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जा रहा है। शेखपुरा बाइपास स्थित लोजपा (आर) कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।


मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि बिहार को आईटी हब बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से सभी जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए गए हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है।


बता दें कि नीतीश कुमार की नई सरकार में श्रेयसी सिंह को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वे भाजपा से लगातार दूसरी बार जमुई विधानसभा से विधायक चुनी गई हैं। उनके पिता दिवंगत दिग्विजय सिंह बिहार के चर्चित नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके थे, जबकि उनकी माता पुतुल देवी भी सांसद रही हैं।


राजनीति के साथ-साथ श्रेयसी सिंह एक सफल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी रही हैं। उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडल, और 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता था। आज वे बिहार में खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।