1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Oct 2025 09:33:07 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: छठ महापर्व की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं और ऐसे में बिहार के प्रवासी मुंबई जैसे महानगरों से घर लौटने को बेताब हैं। सेंट्रल रेलवे ने इस भीड़ को संभालने के लिए तीन दिनों (22, 23, 24 अक्टूबर 2025) में 77 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जिनमें से 24 मुंबई डिवीजन से रवाना होंगी। यह कदम छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उठाया गया है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों को कवर करेंगी, जिससे लाखों यात्री परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे। सेंट्रल रेलवे ने दीवाली-छठ के लिए कुल 1,998 स्पेशल ट्रिप्स (रिजर्व्ड और अनरिजर्व्ड) प्लान किए थे, जिनमें सिर्फ मुंबई से ही 600 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं।
आज गोरखपुर और वाराणसी के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें रवाना होंगी, जबकि 26 अक्टूबर को 24 ट्रेनें चलेगी। दादर-गोरखपुर, दादर-बलिया और नागपुर-मडगांव जैसी रूट्स पर पहले से स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं और रोजाना मुंबई से 100 नियमित व 8-10 स्पेशल ट्रेनें बिहार दिशा में जा रही हैं। CSMT-दनापुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 01047) भी 18, 22, 26 और 30 अक्टूबर को चलेगी, यह ट्रेन मुंबई से बिहार के दनापुर तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी। ये ट्रेनें AC, स्लीपर और जनरल कोचेस से लैस हैं और यात्रियों को आरामदायक सफर देंगी। रेलवे ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें 30 लाख से ज्यादा यात्रियों को सुविधा देंगी।
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने अतिरिक्त इंतजाम भी किए हैं। CSMT पर 1,200 वर्ग मीटर का वेटिंग एरिया बनाया गया है, जहां 1,500 यात्री सामान समेत रुक सकेंगे। वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 10,000 वर्ग मीटर का होल्डिंग एरिया तैयार है जो 10,000 से ज्यादा यात्रियों को समाहित करेगा। प्लेटफॉर्म्स में कोई बदलाव नहीं, लेकिन भीड़ कंट्रोल के लिए आइलैंड प्लेटफॉर्म पर एक साथ दो ट्रेनें नहीं खड़ी होंगी।
स्टेशनों पर घोषणाएं, बोर्डिंग क्यूज, अतिरिक्त RPF/GRP कर्मी और बिहार जाने वाली 22 नियमित ट्रेनों के लिए 60 एस्कॉर्ट स्टाफ तैनात हैं। पानी, शौचालय और सफाई की व्यवस्था भी पुख्ता है। टिकट बुकिंग IRCTC ऐप या PRS काउंटर्स से हो रही है और तत्काल क्वोटा का फायदा भी जमकर उठाया जा रहा है।