1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 07:58:46 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार की सड़कों को और भी मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के तहत मुजफ्फरपुर जिले के औराई ब्लॉक में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। यहां के पांच गांवों रामपुर, डकरामा, भादो, भवानीपुर और परमजीवर ताराजीवर में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। औराई सीओ ने इन गांवों की विस्तृत रिपोर्ट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भेज दी है। इससे प्रोजेक्ट को गति मिलेगी और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा।
यह 650 किलोमीटर लंबा सिक्स-लेन एक्सप्रेसवे बिहार के 12 जिलों से गुजरेगा, जिसमें रक्सौल, मोतिहारी, शिवहर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर शामिल हैं। मुजफ्फरपुर में यह करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। रक्सौल से शुरू होकर मीनापुर, औराई होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगा, फिर बेगूसराय, लखीसराय और जमुई के रास्ते झारखंड पार कर हल्दिया पोर्ट तक जाएगा। NHAI के अनुसार, डीपीआर 2022 में मंजूर हो चुका है और भूमि अधिग्रहण 2025 के मध्य से तेज हुआ है। इसका निर्माण 2028 तक पूरा होने का लक्ष्य है।
यह एक्सप्रेसवे बिहार को हल्दिया पोर्ट से जोड़ेगा और नेपाल सीमा तक कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा। वर्तमान में रक्सौल से हल्दिया तक जाने में 17-18 घंटे लगते हैं, सिक्स-लेन हाईवे बनने के बाद यह घटकर 9-10 घंटे रह जाएगा। इससे माल ढुलाई तेज होगी, व्यापार बढ़ेगा और नेपाल के निर्यात को हल्दिया पोर्ट तक आसान पहुंच मिलेगी। साथ ही हाईवे के आसपास रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
मुजफ्फरपुर में यह पहला सिक्स-लेन हाईवे होगा जो जिले की आधारभूत संरचना को नई ताकत देगा। अन्य गांवों में भी अधिग्रहण की रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी। सरकार का यह प्रयास पूर्वी भारत के आर्थिक विकास को गति देगा। उम्मीद है कि स्थानीय लोगों को उचित मुआवजा मिलेगा और प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो जाएगा।