Bihar News: बिहार से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, इन जिलों के लोगों को विशेष राहत

Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से दिल्ली के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। 15 दिसंबर तक संचालन। दानापुर-आरा-बक्सर-मुजफ्फरपुर पर स्टॉप। देखिए टाइम टेबल..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 08:54:52 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। पूर्व मध्य रेलवे ने पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों से सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी और यात्रा भी अधिक सुगम और समयबद्ध हो जाएगी। खासकर आरा, बक्सर, डीडीयू, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे स्टेशनों के यात्रियों को फायदा होगा, जहां पहले वेटिंग लिस्ट लंबी रहती थी। सीमित स्टॉपेज के साथ चलने वाली ये ट्रेनें दिसंबर के दूसरे सप्ताह से संचालित होंगी।


पटना से दिल्ली रूट पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पहली जोड़ी 02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 9, 11 और 13 दिसंबर को रात 8:30 बजे पटना से रवाना होकर दानापुर, आरा, बक्सर और डीडीयू पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसकी वापसी 02396 आनंद विहार-पटना 10, 12 और 14 दिसंबर को शाम 7:00 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी। दूसरी जोड़ी 02309 पटना-आनंद विहार 10, 12 और 14 दिसंबर को रात 8:30 बजे रवाना होगी, जबकि 02310 आनंद विहार-पटना 11, 13 और 15 दिसंबर को शाम 7:00 बजे चलेगी।


दरभंगा से दिल्ली के लिए भी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हो रही हैं। पहली जोड़ी 05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को शाम 6:15 बजे दरभंगा से रवाना होकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 9:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05564 आनंद विहार-दरभंगा 12, 13, 15 और 16 दिसंबर को रात 12:05 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन रात 11:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दूसरी जोड़ी 05565 दरभंगा-आनंद विहार 9 और 12 दिसंबर को चलेगी, जबकि 05566 आनंद विहार-दरभंगा 11 और 14 दिसंबर को रवाना होगी।


ये ट्रेनें सुपरफास्ट स्पेशल श्रेणी की हैं और यात्रियों को आरामदायक सफर देंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण डिमांड बढ़ी है, इसलिए ये कदम उठाए गए हैं। टिकट IRCTC वेबसाइट या ऐप से बुक करें, क्योंकि सीटें जल्दी भर रही हैं। इससे बिहार-दिल्ली कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी।