Bihar News: प्रदूषण के मामले में दिल्ली से भी आगे पटना, AQI देख स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित

Bihar News: प्रदूषण के मामले में पटना ने दिल्ली को पछाड़ा। AQI 500 पार। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मास्क पहनने और ज्यादातर घर में ही रहने की सलाह दी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 08:12:51 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना ने वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार रात दो बजे तक निजी एजेंसियों के अनुसार पटना का AQI खतरनाक स्तर 599 तक पहुंच गया है। जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार पटना एयरपोर्ट इलाके का AQI 331 रहा, यह रेड जोन में आता है। इसी समय दिल्ली के द्वारका सेक्टर का AQI 319 था, जबकि निजी आंकड़ों में दिल्ली का 250 के आसपास। यह स्थिति सांस लेना मुश्किल बना रही है और अब स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है।


पटना के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर भयावह है। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास AQI सबसे ज्यादा खराब रहा, उसके बाद दानापुर में 247 और गांधी मैदान के आसपास 234 दर्ज हुआ। इंदिरा गांधी इको पार्क इलाके का AQI 164 और तारामंडल का 191 रहा। मंगल तालाब के पास स्थिति थोड़ी बेहतर रही, यहां AQI 123 था।


राज्य के अन्य जिलों में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है। हाजीपुर का AQI 259, बिहारशरीफ 267, मुंगेर 238, भागलपुर 233, अररिया 205, बक्सर 218, आरा 295, गया 215 और मुजफ्फरपुर का 255 दर्ज किया गया। ये सभी आंकड़े मध्यम से खराब श्रेणी में हैं जो सर्दी के मौसम में धूल उड़ने और वाहनों के धुएं से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार की भौगोलिक स्थिति और कृषि अवशेष जलाने से प्रदूषण तेजी से फैल रहा है।


स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा रोगियों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मास्क पहनें, एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और यदि सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सरकार ने सड़कों पर पानी छिड़काव बढ़ा दिया है, लेकिन विशेषज्ञ वृक्षारोपण और वाहन उत्सर्जन नियंत्रण पर जोर दे रहे हैं। यह संकट बिहार को स्वच्छ हवा के लिए तत्काल कदम उठाने की चेतावनी दे रहा है।