Bihar News: बिहार के इन शहरों की हवा खराब श्रेणी में पहुँची, प्रदूषण के मामले में दिल्ली भी पटना के आगे नतमस्तक

Bihar News: पटना का AQI दिल्ली से भी ज्यादा। 10 शहरों की स्थिति खराब। प्रदूषण अब लोगों को बीमार करना शुरू कर चुका। समय रहते कठोर कदम उठाने की आवश्यकता..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 08:47:02 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना ने अब वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह सात बजे पटना का AQI 335 था। जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसी समय दिल्ली के द्वारका इलाके में AQI 326 था। ठंड और कोहरे के असर से प्रदूषक कण हवा में जमा हो रहे हैं, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है। पटना के समनपुरा क्षेत्र में हालत सबसे ज्यादा खराब है।


पटना के अलावा राज्य के 10 अन्य शहरों की हवा भी खराब श्रेणी में रही। मुजफ्फरपुर का AQI 206, भागलपुर 280, गया 221, हाजीपुर 214, मुंगेर 269, आरा 217, बक्सर 204, बिहारशरीफ 259, अररिया 218 और राजगीर का AQI 248 दर्ज किया गया। ये सभी आंकड़े 200 से ऊपर हैं जो स्वास्थ्य के लिए खतरा बने हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि PM2.5 और PM10 के स्तर में वृद्धि चीजों को और मुश्किल बना रही है।


बिहार के अन्य जिलों में स्थिति थोड़ी बेहतर रही। पूर्णिया का AQI 139, बेगूसराय 185 और सहरसा का 185 दर्ज हुआ है। हालांकि, पूरे राज्य में कोहरा सुबह 10 बजे तक छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा रोगियों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मास्क पहनें और यदि सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


प्रदूषण कम करने के लिए नगर निगम ने सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ा दिया है, लेकिन विशेषज्ञ वृक्षारोपण और वाहन उत्सर्जन पर सख्ती की मांग कर रहे हैं। यह स्थिति बिहार को तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दे रही है वरना आने वाले समय में हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं।