1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 08:35:03 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमगंज में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पार कर रहे 65 वर्षीय दूध विक्रेता नागेश्वर यादव को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर दी और मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे।
यह हंगामा इतना बढ़ गया कि इसी जाम के बीच से गुजर रही पटना हाईकोर्ट के एक जस्टिस की एस्कॉर्ट गाड़ी पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक सैप जवान घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर जज साहब की गाड़ी को सुरक्षित दूसरे रास्ते से निकाला। स्थिति को काबू करने के लिए कई बार समझाने के बाद हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद ही जाम हटाया जा सका।
नौबतपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया है कि हाईवा चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ओवरलोडेड हाईवा और डंपर दिन-रात तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करता।