Bihar News: त्योहारी सीजन में बिहार के यात्रियों को रेलवे का एक और तोहफा, इस घोषणा के बाद यात्रा में नहीं होगी परेशानी

Bihar News: दीपावली-छठ पर दानापुर से 14 अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। स्लीपर को बदला जाएगा जनरल कोच में। यात्रियों के लिए बड़ी राहत..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 10:00:59 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए विशेष व्यवस्था की है। दानापुर मंडल से लगभग 14 अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इनमें स्लीपर कोच (शयनयान श्रेणी) को जनरल कोच (साधारण श्रेणी) में परिवर्तित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को बिना आरक्षण के यात्रा का विकल्प मिल सके।


यह कदम रेलवे बोर्ड की नई गाइडलाइन के तहत लिया गया है, जिसमें जोनल महाप्रबंधकों को स्लीपर कोचों का अनारक्षित उपयोग करने की स्वतंत्रता दी गई है। दानापुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों की विस्तृत सूची जल्द जारी की जाएगी और ये ट्रेनें पटना जंक्शन सहित आसपास के स्टेशनों से चलेंगी।


यह व्यवस्था न केवल दीपावली और छठ, बल्कि होली, लग्न अवधि तथा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान भी लागू रहेगी। वर्तमान में पटना से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों के लिए नियमित ट्रेनें पूरी तरह से भर चुकी हैं। कई प्रमुख ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की उपलब्धता शून्य है, जबकि वेटिंग लिस्ट में भी सीमित विकल्प हैं।


ऐसे में अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें इस कमी को पूरा करेंगी, जहां यात्रियों को स्टेशन पर टिकट खरीदकर तुरंत यात्रा करने का मौका मिलेगा। दानापुर मंडल में कुल 2,484 फेरे होंगे, जिसमें 1,208 फेरे में 80 ट्रेनें और 1,276 फेरे में 42 ट्रेनें शामिल हैं। इससे पटना और आसपास के जिलों के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।


रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार, स्लीपर कोचों को जनरल श्रेणी में बदलना यात्रियों की संख्या को समायोजित करने का एक प्रभावी तरीका है। इससे ट्रेनों की क्षमता बढ़ेगी, वो भी बिना अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता के। दानापुर मंडल पूर्व रेलवे का हिस्सा है और यहां पहले भी इस प्रकार त्योहारी सीजन में इसी तरह की विशेष ट्रेनें चलाई हैं, यह यात्रियों की संख्या में 20-30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती हैं।


अधिकारियों ने सलाह दी है कि यात्रियों को IRCTC ऐप या स्टेशन काउंटर से पहले से अपडेट लेना चाहिए, क्योंकि ट्रेनें प्रमुख त्योहारी तिथियों (23-24 अक्टूबर को दीपावली और 4-6 नवंबर को छठ) के आसपास अधिक चलेगी।