1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 07:21:13 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: छठ महापर्व की समाप्ति के बाद बिहार से लाखों प्रवासी मजदूर और परिवार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुजरात जैसे शहरों की ओर लौटने को तैयार हैं। त्योहार के लिए घर लौटे लोगों की वापसी को सुगम बनाने के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
ये ट्रेनें 28 अक्टूबर से विभिन्न रूटों पर परिचालित होंगी और इनमें जनरल, स्लीपर और एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्री भीड़ के आधार पर एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े जाएंगे, ताकि टिकट की किल्लत न हो और यात्रा सुरक्षित रहे।
ये स्पेशल ट्रेनें उत्तर बिहार के जयनगर, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल से शुरू होंगी और प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी। इनमें शामिल हैं 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल, 04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली स्पेशल, 04732 समस्तीपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल, 04449 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 07358 रक्सौल-यूबीएल (बेंगलुरु) स्पेशल, 05557 रक्सौल-एलटीटी (मुंबई) स्पेशल, 09068 जयनगर-उधना स्पेशल और 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल।
जनरल मैनेजर छत्रसाल सिंह ने बताया कि पैसेंजर रश के अनुसार अतिरिक्त रेक तैयार रखे गए हैं और आरपीएफ की सतर्कता से सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।