Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू

Bihar News: पटना से मुंबई जाने वालों के लिए राहत, रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे से अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव मांगा। दानापुर-डीडीयू मंडलों ने रूट प्लानिंग शुरू की। सप्ताह में 2-3 दिन संचालन..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 08:16:29 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: पटना से मुंबई की लंबी यात्रा करने वालों को रेलवे ने बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे से पटना-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव मांगा है। दानापुर और डीडीयू मंडलों ने टाइम टेबल और रूट प्लानिंग पर काम तेज कर दिया गया है। अगले 10 दिनों में टाइम टेबल फाइनल हो सकता है। यह ट्रेन स्लीपर क्लास में ज्यादा सीटें देगी, जिससे कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा।


वर्तमान में पटना से मुंबई के लिए पाटलिपुत्र एलटीटी, पटना-एलटीटी और हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलती हैं लेकिन त्योहारों और छुट्टियों में सीटें महीनों पहले भर जाती हैं। नई अमृत भारत एक्सप्रेस से यह समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। यह ट्रेन बिना एसी का मॉडल होगी, लेकिन हाई-रिजॉल्यूशन CCTV, बेहतर बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी। सप्ताह में दो से तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन लखनऊ, दरभंगा और गोरखपुर रूट की भीड़ को भी कम करेगी।


रेलवे के सूत्रों के अनुसार ECR ने रूट पर स्टॉपेज और समय का अध्ययन शुरू कर दिया है। पटना से मुंबई की दूरी करीब 1700 किलोमीटर है जो 30-32 घंटे में तय होगी। अमृत भारत ट्रेनें सुपरफास्ट श्रेणी की हैं और आम यात्रियों के लिए किफायती और आरामदायक हैं। हाल ही में पटना-दिल्ली अमृत भारत को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके बाद मुंबई रूट को प्राथमिकता दी गई। रेलवे बोर्ड आने वाले महीनों में 26 और अमृत भारत ट्रेनें लॉन्च करने की योजना बना रहा है।


यह नई ट्रेन पटना-मुंबई यात्रा में क्रांति लाएगी। यात्रियों को कम किराए में स्लीपर सीटें मिलेंगी और यात्रा समयबद्ध रहेगी। टिकट बुकिंग IRCTC पर उपलब्ध होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वेटिंग टिकट से बचें और नई ट्रेन का इंतजार करें। यह कदम बिहार के लाखों यात्रियों को सुगमता देगा।