1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 08:07:08 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के लोगों को जल्द ही परिवहन के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलने वाली है। परिवहन विभाग ने राज्य के अंदर और बाहर कुल 1675 नए बस रूट को शुरू करने का फैसला किया है। इसमें 900 से ज्यादा रूट बिहार के ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ेंगे, जबकि 775 रूट दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान तक सीधी कनेक्टिविटी देंगे। अभी तक बिहार से दिल्ली तक सरकारी या PPP मोड में कोई सीधी बस सेवा नहीं थी, लेकिन अब यह कमी दूर होने जा रही है। ये सभी सेवाएं लोक-निजी भागीदारी मॉडल में चलाई जाएंगी।
विभाग ने पुराने रूटों पर बची रिक्तियों को भरने के साथ-साथ नए रूटों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही ऑपरेटरों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसका मकसद ग्रामीण इलाकों के लोगों को शहरों तक आसान पहुंच देना और बिहार से बाहर जाने वालों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है। इससे यात्रा सुगम होगी और निजी बस मालिकों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा।
सुरक्षा के लिहाज से एक और सख्त कदम उठाया गया है। 250 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसों में दो ड्राइवर रखना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले भी यह नियम था, लेकिन ज्यादातर ऑपरेटर इसका पालन नहीं करते थे। अब विभाग ने साफ कर दिया है कि नियम तोड़ने वाली बसों का परमिट तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। पिछले चार महीनों में 30 से ज्यादा बसों पर कार्रवाई हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार ड्राइविंग से ड्राइवर थक जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। दो ड्राइवर होने से यह जोखिम काफी हद तक कम हो जाएगा।
यह कदम बिहार में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में बड़ा सुधार है। नए रूट शुरू होने से यात्रियों को सस्ता और आरामदायक विकल्प मिलेगा, जबकि दो ड्राइवर नियम से जानलेवा हादसों पर अंकुश लगेगा। विभाग ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को सख्ती से निर्देश लागू करने को कहा है। आने वाले दिनों में बिहार की सड़कों पर बसों की संख्या और गुणवत्ता में बड़ा बदलाव दिखेगा।