Bihar News: दिसंबर तक बिहार से इन राज्यों के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, लिस्ट जारी..

Bihar News: बिहार से दिसंबर तक 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, बिहारवासियों को इन राज्यों की यात्रा में आसानी। देखिए लिस्ट..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Oct 2025 09:20:39 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: त्योहारी सीजन में बिहार से बाहर जाने वालों और बिहार आने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए दिसंबर तक 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें मुख्य रूप से बेंगलुरु, हावड़ा, पुरी और पुणे जैसे शहरों के लिए होंगी और दीवाली-छठ की भीड़ को संभालने में मदद करेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मंडल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और कुछ ट्रेनें साप्ताहिक तो कुछ द्विसाप्ताहिक रूप से चलेंगी। इससे पटना, सहरसा, धनबाद और रक्सौल जैसे स्टेशनों से यात्रा आसान हो जाएगी। कुल 588 ट्रिप्स के साथ ये स्पेशल रन बिहार के लाखों लोगों को घर-परिवार से जोड़ेंगी।


ट्रेनों की लिस्ट में सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (05585/05586) 30 नवंबर तक साप्ताहिक चलेगी और मुंबई की ओर जाएगी। धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल (03379/03380) 4 दिसंबर तक द्विसाप्ताहिक रहेगी। दानापुर से स्मत. इंदिरा गांधी स्मृति वंदन विहार (एसएमवीवी) के लिए दो स्पेशल 03241/03242 (29 दिसंबर तक) और 03247/03248 (27 दिसंबर तक) पुरी की ओर रवाना होंगी।


वहीं, पटना-हावड़ा स्पेशल (02024/02023) 16 नवंबर तक चलेगी, जबकि दानापुर-हड़पसर (03213/03214) 1 दिसंबर तक पुणे के लिए चलेगी। रक्सौल-लोकमान्य तिलक (05557/05558) 27 नवंबर तक साप्ताहिक रहेगी। बाकी ट्रेनें भी इसी तरह बेंगलुरु और हावड़ा रूट्स कवर करेंगी। ये ट्रेनें सामान्य एक्सप्रेस की तरह ही बुकिंग पर उपलब्ध होंगी, लेकिन स्पेशल होने से किराया थोड़ा ज्यादा हो सकता है।


वंदे भारत एक्सप्रेस में भी यात्रियों को राहत मिलेगी। न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत में 15, 16, 20, 22 और 25 अक्टूबर तक कन्फर्म सीटें मिल रही हैं। हावड़ा-पटना में 13 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो गई है, लखनऊ गोमतीनगर-पटना में 12 अक्टूबर को टिकट उपलब्ध है। टाटा-पटना में 13 अक्टूबर से सीटें खाली हैं, लेकिन दिल्ली-पटना में अभी वेटिंग लिस्ट लंबी है। रेलवे ने 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान किया है, जिसमें बिहार रूट्स पर विशेष फोकस है। इसके अलावा 20% डिस्काउंट वाली रिटर्न टिकट स्कीम भी चल रही है।


ये कदम बिहार के यात्रियों के लिए वरदान की तरह हैं क्योंकि त्योहारों में ट्रेनों में घुसपैठ जैसी स्थिति आम हो जाती है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ECR जोन में 14 पेयर्स की घोषणा की है जो पूर्वांचल से दक्षिण और पूर्व की ओर कनेक्ट करेंगी। अगर आप सफर प्लान कर रहे हैं तो IRCTC ऐप पर चेक करें।