1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Dec 2025 10:33:23 AM IST
- फ़ोटो
Instagram Love Story : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अनोखा और हाई-ड्रामा प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय दोनों में काफी चर्चा पैदा कर दी है। नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड निवासी एक युवक और चंदवारा इलाके की रहने वाली युवती के बीच यह कहानी डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई उनकी बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। इतना ही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें भी खा लीं।
युवती स्नातक हैं और अपने परिवार के अनुसार पढ़ाई में अच्छी रही हैं। वहीं, युवक शहर की एक जूता-चप्पल की दुकान में काम करता है। उनकी यह प्रेम कहानी सोशल मीडिया के माध्यम से इतनी मजबूत हुई कि युवती ने अपने परिजनों द्वारा तय की गई सगाई तोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया।
जब युवती ने अपने माता-पिता को यह बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने का फैसला किया है, तो परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया। परिवार के विरोध और धमकियों के बावजूद यह जोड़ा अपनी मर्जी से माड़ीपुर इलाके में गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया। शादी के बाद जैसे ही यह खबर परिजनों तक पहुँची, कथित रूप से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। इस स्थिति में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नवविवाहित जोड़ा सीधे नगर थाना पहुँचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
युवती के परिजनों ने इस विवाह पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका दावा है कि युवती की सगाई पहले से ही माड़ीपुर के एक अन्य युवक से तय थी और सगाई की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। उनके अनुसार, युवती की शादी अगले साल मई में दुबई में काम करने वाले युवक से होनी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती ने अपने प्रेमी से पहले सगाई वाले युवक के खाते से लगभग दो लाख रुपये मंगवाए थे। साथ ही, घर छोड़ते समय उसने नकदी और कीमती जेवरात भी अपने साथ ले लिए।
युवती के माता-पिता का कहना है कि उनके घर की लड़की को बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसाया गया। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और उनके परिवार के सम्मान और धन की रक्षा की जाए।
वहीं, युवती का कहना है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुना है। वह अपने निर्णय पर अडिग हैं और अपने प्रेमी के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करना चाहती हैं। युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि शादी उसके अपने निर्णय और अधिकारों के तहत हुई है और उसे किसी तरह का दबाव नहीं था।
नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी हैं। थाना अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और युवती के दावों तथा परिजनों के आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल, सुरक्षा के मद्देनजर नवविवाहित जोड़े को पुलिस की निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं।
इस पूरे मामले में सोशल मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण साबित हुई है। यह मामला यह दिखाता है कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शुरू हुई दोस्तियां कभी-कभी गंभीर और जीवन बदलने वाले फैसलों में बदल सकती हैं। इसके साथ ही यह भी उजागर होता है कि पारिवारिक विरोध और समाजिक दबाव के बीच व्यक्तिगत पसंद और अधिकार के लिए संघर्ष कितना कठिन और संवेदनशील हो सकता है।
मुजफ्फरपुर के इस मामले ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि सोशल मीडिया और आम जनता के लिए भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ, यह जोड़ा अपने प्यार और जीवन के फैसले के लिए लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ, परिवार और परंपरागत नियमों के बीच संघर्ष भी जारी है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि किस पक्ष के दावे सही हैं और किस पक्ष पर किसी तरह का अपराध सिद्ध होता है।
यह मामला प्रेम, परिवारिक विवाद और सोशल मीडिया के प्रभाव का एक जीवंत उदाहरण बन गया है। फिलहाल, जोड़े की सुरक्षा और उनके भविष्य के फैसले पुलिस की निगरानी और न्यायिक प्रक्रिया पर निर्भर हैं। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रेम विवाह और व्यक्तिगत निर्णयों के मुद्दे आज भी समाज में संवेदनशील और विवादास्पद बने हुए हैं।