Bihar sand mining : अवैध बालू खनन पर विजय कुमार सिंह का बड़ा एक्शन, DM-SP के साथ MI की रेड के बाद लखीसराय में बीच सड़क पर बालू गिराकर माफिया फरार

लखीसराय में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने रातभर बड़ी कार्रवाई की। खनन मंत्री विजय कुमार सिंह के निर्देश पर चली इस संयुक्त छापेमारी से बालू माफियाओं में दहशत फैल गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 10:32:07 AM IST

Bihar sand mining : अवैध बालू खनन पर विजय कुमार सिंह का बड़ा एक्शन, DM-SP के साथ MI की रेड के बाद लखीसराय में बीच सड़क पर बालू गिराकर माफिया फरार

- फ़ोटो

Bihar sand mining : बिहार में अवैध बालू खनन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। गृह विभाग और खनन विभाग दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्रियों के पास होने की वजह से कार्रवाई की रफ्तार पहले की तुलना में काफी तेज हुई है। खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार अवैध खनन रोकने के निर्देश दे रहे हैं। मंत्री ने कई बार सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की है कि किसी भी इलाके में अवैध बालू खनन दिखे तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।


इसी कड़ी में अब मंत्री विजय कुमार सिन्हा के ही विधानसभा क्षेत्र लखीसराय से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रातभर बालू माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस अचानक हुई सख्ती से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


रातभर छापेमारी, बालू माफिया में दहशत

जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले में गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिससे अवैध खनन में शामिल लोगों में दहशत का माहौल बन गया।


बालू माफिया प्रशासन की कार्रवाई से इतने भयभीत हुए कि कई जगहों पर वे ट्रैक्टर और वाहन छोड़कर फरार हो गए। कई स्थानों पर बालू लदे वाहनों को सड़क पर ही छोड़कर माफिया रात के अंधेरे में भागते दिखे। अधिकारियों ने ऐसे वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


उपमुख्यमंत्री और मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई तेज

बताया जा रहा है कि हाल ही में उपमुख्यमंत्री और खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया था कि किउल नदी समेत जिले के सभी खनन क्षेत्रों में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को हर हाल में रोका जाए। मंत्री ने स्पष्ट कहा था कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधि चलती पाई गई तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।


इन सख्त निर्देशों के बाद लखीसराय के डीएम, एसपी, खनन विभाग और पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से रणनीति बनाई। रात में अचानक अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।


मौके पर बड़ी संख्या में जब्त वाहन

सूत्रों के अनुसार, रातभर चली इस कार्रवाई के दौरान कई ट्रैक्टर, हाइवा और अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। सभी वाहनों को पुलिस लाइन और खनन विभाग परिसर में रखा गया है। प्रशासन यह भी जांच रहा है कि इन वाहनों के असली मालिक कौन हैं और उनसे जुड़ा पूरा नेटवर्क किसके नियंत्रण में चलता है।


खनन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई वाहन बिना वैध चालान और परमिट के बालू लादकर ले जाए जा रहे थे। इन्हें कानून के तहत जब्त कर आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे माफियाओं के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।


स्थानीय लोगों में राहत, अवैध खनन से मिल सकती है मुक्ति

लखीसराय के स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन से न केवल नदी का पर्यावरण प्रभावित हो रहा था, बल्कि कई गांवों की सड़कों की हालत भी खराब हो गई थी। रात में ट्रकों की आवाजाही से लोगों का जीवन परेशान हो गया था। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि अब उनके क्षेत्र में अवैध खनन कम होगा और व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।


आगे भी जारी रहेगा अभियान

जिला प्रशासन का कहना है कि यह एक शुरुआत है। अब नियमित रूप से टीम बनाकर हर उस इलाके में निगरानी की जाएगी, जहां अवैध खनन की आशंका होती है। ड्रोन सर्विलांस की भी योजना बनाई जा रही है, ताकि रात में भी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके। खान और भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ किया है कि अवैध खनन पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। चाहे वह किसी भी राजनीतिक या बाहरी दबाव से जुड़ा क्यों न हो, दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। लखीसराय में रातभर चले इस अभियान ने बालू माफियाओं में दहशत तो फैलाई ही है, साथ ही सरकार की मंशा भी साफ कर दी है कि अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई अब और भी तेज होने वाली है।