Bihar News: बिहार में अवैध खनन पर सरकार सख्त, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश; लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी और पुलिसकर्मी

बिहार में अबैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। पटना, भोजपुर और साउथ बिहार के कई क्षेत्रों में ट्रैक्टर, ट्रॉली और ट्रैवटर जप्त किए गए हैं। विभाग ने साफ किया कि अबैध खनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 09 Dec 2025 01:40:27 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार में अबैध खनन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। पटना जिलाधिकारी, एसएसपी और विभाग के डायरेक्टर के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ट्रैक्टर और अन्य साधनों से हो रहे अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि विभाग की पहल और नीति स्पष्ट है और अबैध खनन को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।


विजय सिन्हा ने बताया कि दीघा-पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास बालू की अवैध बिक्री पकड़ी गई है। जिसके लिए ट्रैवटर जब्त कर FIR दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैवटर पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। भोजपुर जिले में भी 9 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है।


विभाग ने स्पष्ट किया कि जिस थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होंगी, वहां के अधिकारी और पुलिसकर्मी जिम्मेदार होंगे। सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और किसी भी लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने कहा कि जमीन पर सीधे कार्रवाई करके परिणाम दिखाए जाएंगे और जिन अधिकारियों की लापरवाही होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।


उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों को चेतावनी दी गई है कि अबैध खनन तुरंत बंद करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। किसी को भी कानून से बाहर नहीं छोड़ा जाएगा। विजय सिन्हा ने कहा कि विभाग के अंदर कई अच्छे कार्य किए गए हैं और उनका परिणाम जल्द सामने आएगा। भारत सरकार का इस पर विशेष फोकस है और बिहार सरकार के सहयोग से 12 खानों में सक्रियता दिखाई जा सकती है।


डिप्टी सीएम ने कहा कि साउथ बिहार के चयनित ब्लॉकों में खनन शुरू किया जाएगा। डोरीगंज सबसे बड़ा हब रहा, जहां हेलीकॉप्टर से निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने बताया कि 15 दिन के भीतर नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।