बिहार गृह रक्षा वाहिनी में अधिनायक लिपिक के 64 पदों पर सीधी बहाली, 2 जनवरी से आवेदन शुरू

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गृह रक्षा वाहिनी में अधिनायक लिपिक के 64 पदों पर सीधी बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक किए जा सकेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jan 2026 04:29:29 PM IST

bihar

युवाओं के लिए अच्छी खबर - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गृह विभाग (विशेष शाखा) पटना के अंतर्गत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में अधिनायक लिपिक के रिक्त पदों पर सीधी बहाली के लिए विज्ञापन निकाला है। आवेदक 2 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026 है। लेवल 4 अधिनायक लिपिक के कुल 64 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है। 


इन पदों पर चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी। एक अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक का होना अनिवार्य है। पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का 01 अगस्त 2025 तक इंटरमीडिएट पास या समकक्ष होना अनिवार्य है। सामान्य कोटि के पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 37 साल है। 


जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 40 साल है। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 साल है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल है। उम्र की गणना मैट्रिक और समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी। आवेदन भरने से पहले बेवसाइट पर जाकर पूरी गाइडलाइन पढ़े या फिर नीचे दिये गये विज्ञापन को देखें..