1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 10 Dec 2025 11:50:10 AM IST
- फ़ोटो self
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में विदेश में रहने वाले मतदाताओं ने भी मताधिकारी का प्रयोग किया है. एक-दो नहीं बल्कि 298 वोटर जो वर्तमान में सऊदी अरब, कुवैत व अन्य जगहों पर हैं, उनलोगों के नाम पर बिहार के एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया गया है. मंगलवार को लोकसभा में यह मामला उठा .भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने यह मसला उठाया है.
लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एसआईआर पर चर्चा करते हुए कहा कि, बिहार में एक सीट है ढाका. यहां से 178 वोट से राजद जीता. इसमें 298 लोग ऐसे हैं अध्यक्ष महोदय, आपकी जानकारी के लिए बता दें, 298 लोग ऐसे हैं जो विदेश में बैठे हुए हैं. दुबई और कुवैत में बैठे हुए हैं .उनलोगों ने यहां वोट डाल दिया.
मंगलवार को लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार विधानसभा चुनाव में ढाका विधानसभा क्षेत्र के 298 सऊदी अरब, कुवैत सहित विदेश में रहने वाले मतदाताओं के नाम पर फ़र्ज़ी वोटिंग किए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि जितने वोट से राजद प्रत्याशी चुनाव जीते उससे ज्यादा वैसे लोगोंं के नाम पर वोट डाले गए जो विदेश में रह रहे हैं. यानि वोकस वोटिंग की गई।
बता दें, ढाका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पवन जायसवाल 178 वोटों से चुनाव हार गए. राजद प्रत्याशी फैसल रहमान ने जीत दर्ज की है. चुनाव के बाद अब नये मामले का खुलासा हुआ है कि विदेश में रहने वाले लोगों ने भी ढाका में वोट डाल दिए. बता दें, ढाका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग कराने के मामले में 6 प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. फर्जी मतदान करने-कराने के आरोप में 15 पुरूष-महिला मतदाताओं को गिरफ्तार भी किया गया था. अल्पसंख्यक बाहुल्य चिन्हित गांवों में फर्जी मतदान के आरोप में चुनाव पीठासीन अधिकारी ने पचपकडी थाना कांड सं०-177 , 178, 179 , कुंडवा चैनपुर थाना कांड सं०- 311 , 312 , 313 दर्ज किया है. इस मामले को पटना हाईकोर्ट में ले जाने की तैयारी है.