Expressway in Bihar: ये 5 एक्सप्रेस-वे बदलेंगे सूबे की सूरत...कब तक होंगे तैयार ? आपके जिले से होकर गुजर रहा या नहीं, जानें...

बिहार में एक्सप्रेसवे नेटवर्क को मजबूत करने की तैयारी तेज हो गई है। पथ निर्माण विभाग पांच स्वीकृत एक्सप्रेसवे में से तीन पर निर्माण कार्य शुरू कराने की योजना बना रहा है। कुल 1626 किमी लंबी इन परियोजनाओं को केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 01:54:25 PM IST

Expressway in Bihar, Bihar Expressway Project, Path Nirman Vibhag, Patna Purnia Expressway, Raxaul Haldia Expressway, Gorakhpur Siliguri Expressway, Buxar Bhagalpur Expressway, Varanasi Kolkata Expres

- फ़ोटो Google

Expressway in Bihar: पथ निर्माण विभाग की प्राथमिकता में शामिल पांच एक्सप्रेस वे पर काम शुरू कराना है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा घोषित मेगा प्रोजेक्ट के कार्यों को भी प्राथमिकता देना है. सूबे के लिए मंजूर पांच एक्सप्रेस वे में से तीन एक्सप्रेस वे पर काम शुरू कराने के लिए पथ निर्माण विभाग प्लान तैयार कर रहा है. 

विभाग की प्राथमिकता है कि राज्य में स्वीकृत पांच एक्सप्रेसवे के काम को शुरू कराना और कार्य को पूरा कराना है. वाराणासी-कोलकाता एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है. वहीं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे तथा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे पर काम शुरू होना है. इन तीनों एक्सप्रेस वे को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. इनके एलायनमेंट भी स्वीकृत है जबकि, पांचवां एक्सप्रेस वे बक्सर-भागलपुर है. पांच एक्सप्रेस वे जिनकी के निर्माण कार्य को पूरा करना है और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिली है उनकी कुल लंबाई 1626 किमी है. 

केंद्र ने जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी है उन के काम को शुरू करने के लिए चुनाव के ठीक पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दी जा चुकी है. इतना ही मत्रालय की तरफ से कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को अपनी मंजूरी प्रदान की गई थी. इन परियोजनाओं के काम आरंभ कराने के लिए भी पथ निर्माण विभाग प्लान बना रहा है. विभाग ने इन कामों को भी प्राथमिकता में शामिल कर रहा है. इनमें साहेबगंज-अरेराज बेतिया व मोकामा-मुंगेर कारिडोर परियोजनाएं प्रमुख रुप से शामिल हैं.

बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है. नई सरकार के एजेंडा में मुंगेर-भागलपुर गंगा पथ का निर्माण भी शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 82.8 किमी है. इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाना है. पहले चरण में मुंगेर से सुल्तानगंज के बीच 42 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. इसकी अनुमानित लागत 5120 करोड़ रुपए है. वहीं दूसरे चरण में सुल्तानगंज से भागलपुर के सबौर तक गंगा किनारे सड़क निर्माण का काम कराया जाना है. दूसरे चरण में कुल 40.08 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसकी लागत 4,850 करोड़ है. इस फोरलेन सड़क के निर्माण में कई अंडरपास भी शामिल हैं.

पटना स्थित गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तार किया जाना है. इस प्रोजेक्ट पर अगले महीने से काम शुरू करने की योजना है. इसके तहत गंगा किनारे 35.65 किमी सड़क का निर्माण होना है जिसकी लागत लगभग 6000 करोड़ रुपए है. वहीं इस प्रोजेक्ट का 18 किमी हिस्सा एलिवेटेड है.