1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 10 Dec 2025 06:33:22 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में अब बालू और जमीन माफियाओं की खैर नहीं है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाल ही में माफियाओं के खात्मे को लेकर आर्थिक अपराध इकाई को बड़ा टास्क दिया था. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने बालू माफियाओं और जमीन माफियाओं पर ठोस कार्रवाई को लेकर एक विशेष कार्य दल का गठन किया है. ईओयू डीआईजी के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई है.
डीआईजी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन
बालू के अवैध उत्खनन, बालू माफिया एवं भू माफियाओं की अपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की तैयारी है. इन माफियाओं ने कैसे इतनी संपत्ति अर्जित की? वित्तीय अनुसंधान करने को लेकर डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एक विशेष कार्य दल का गठन किया गया है. इनकी सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, आर्थिक अपराध इकाई के चार पुलिस उपाधीक्षक, पांच इंस्पेक्टरों को भी शामिल किया गया है. यह दल बालू, भू माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ विभिन्न एजेंसी, संबंधित विभाग एवं जिला स्तरीय प्रशासन से समन्वय और सहयोग लेकर आगे की कार्रवाई करेगा .
इस मोबाइल नंबर करें फोन
बता दें, हाल ही में उपमुख्यमंत्री एवं डीजीपी के द्वारा हाई लेवल बैठक की गई थी . जिसमें बालू एवं भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई को टास्क दिया गया था. आर्थिक अपराध इकाई ने बालू के अवैध खनन, बालू माफियाओं एवं भू माफियाओं से संबंधित शिकायत को लेकर मोबाइल नंबर जारी किया है . यह नंबर है 9031829072. आप इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या जानकारी दे सकते हैं.