बिहार चुनाव से पहले BJP की जोरदार तैयारी, जेपी नड्डा और अमित शाह कल से संभालेंगे चुनावी मोर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा कल से शुरू होगा। नड्डा गोह और पातेपुर में रैलियां करेंगे, जबकि अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और छह जिलों में जनसभाएं करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Oct 2025 08:26:07 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिहार दौरे पर पटना आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद के गोह और वैशाली के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में वो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 


वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कल 23 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे। अमित शाह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। पटना पहुंचने के बाद अमित शाह बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 23 अक्टूबर की सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से वो औरंगाबाद स्थित गोह के लिए रवाना होंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे गोह विधानसभा के हाई स्कूल खेल मैदान (बड़ी फील्ड) हसपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा वैशाली के पातेपुर विधानसभा के लिए रवाना होंगे। जेपी नड्डा 2 बजे पातेपुर में श्री रामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।


वही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 23 अक्टूबर से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। 23 अक्टूबर को पटना पहुंचने के बाद अमित शाह पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। 24 अक्टूबर को अमित शाह सिवान और बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वही 25 अक्टूबर को अमित शाह बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।