दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम नामांकन के दौरान गिरफ्तार, 2005 के रेल रोको केस में कार्रवाई

बिहार चुनाव में नामांकन के दौरान दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम को 2005 के पुराने रेल रोको आंदोलन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई गिरफ्तारी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 08:36:20 PM IST

बिहार

माले विधायक अरेस्ट - फ़ोटो सोशल मीडिया

BIHAR ELECTION 2025: सीपीआई-माले ने 18 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से 6 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया। इसी दौरान सीवान जिले की दरौली सीट से माले विधायक सत्यदेव राम को नामांकन के वक्त ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से विधायक खुद भी हैरान रह गए। 2005 के रेल रोको केस में सत्यदेव राम के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। 


मिली जानकारी के अनुसार 2005 में हुए रेल रोको आंदोलन से जुड़े एक पुराने केस में सत्यदेव राम के खिलाफ वारंट जारी था। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि 2005 में दरौंदा रेलवे स्टेशन पर बिना अनुमति रेल रोको आंदोलन किया गया था। इस संबंध में रेलवे थाने में केस दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण में सोनपुर रेलवे कोर्ट के एसीजेएम ने विधायक के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था।


मीडिया से बातचीत में विधायक सत्यदेव राम ने कहा, मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। मैं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी जरूरी कागजातों के साथ नामांकन करने आया था। नामांकन कर बाहर निकलते ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। घटना पर माले के राज्य सचिव कुणाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी सरकार के इशारे पर की गई है और पार्टी इसकी निंदा करती है। आज माले के कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरौंदा से अमरनाथ यादव का नाम शामिल हैं।