1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 09:33:07 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: खुलेआम नाराजगी जताने से लेकर अमित शाह से मुलाकात का उपेंद्र कुशवाहा को कोई फायदा नहीं हुआ. उपेंद्र कुशवाहा जिन सीटों के अपने हाथ से जाने से नाराज थे, वे उन्हें वापस नहीं मिली. वैशाली जिले की महुआ सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) के पास ही रह गयी. चिराग ने आज महुआ से अपने उम्मीदवार को सिंबल दे दिया.
कुशवाहा की नाराजगी से फंसा था मामला
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा शुरू से ही एनडीए में सीट बंटवारे से नाराज थे. वे सोशल मीडिया पर शेरो-शायरी कर अपना दर्द बता रहे थे. लेकिन मंगलवार को उनके सब्र का बांध टूट गया. जब उपेंद्र कुशवाहा को ये पता चला कि उनके कोटे की महुआ और दिनारा सीट बीजेपी ने चिराग पासवान को दे दिया है तो वे खुले तौर पर नाराज हो गये.
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने उम्मीदवारों को नामांकन करने से मना कर दिया था. उन्होंने एनडीए के दूसरे दलों के उम्मीदवारों के नामांकन में जाने से भी इंकार कर दिया. कल देर रात बीजेपी के नेता नित्यानंद राय और सम्राट चौधरी उन्हें मनाते रहे लेकिन कुशवाहा नहीं माने. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि नथिंग इज वेल इन एनडीए (एनडीए में कुछ भी सही नहीं है)
अमित शाह ने मनाया
कुशवाहा की नाराजगी को देखते हुए दिल्ली में बैठे अमित शाह ने हस्तक्षेप किया. मंत्री नित्यानंद राय उपेंद्र कुशवाहा को साथ लेकर दिल्ली गये. वहां उनकी मुलाकात अमित शाह से हुई. बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक करने की कोशिश की जा रही है.
नहीं मिली महुआ सीट
लेकिन अमित शाह के साथ बैठक के बाद भी उपेंद्र कुशवाहा को वैशाली जिले की महुआ सीट नहीं मिली. उपेंद्र कुशवाहा महुआ से अपने बेटे दीपक कुशवाहा को उतारने की तैयारी में थे लेकिन ये सीट चिराग के खाते में चली गई है.
चिराग पासवान ने दिया सिंबल
चिराग पासवान ने महुआ सीट से अपने उम्मीदवार को टिकट दे दिया है. महुआ से संजय सिंह को लोजपा(रामविलास) का उम्मीदवार बनाया गया है. चर्चा ये है कि अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा को एक एमएलसी की सीट देने का ऑफर देकर मनाया है. अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी अगले साल उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को एमएलसी बनायेगी.