हर फैमिली एक सरकारी नौकरी के वादे पर पीके ने कसा तंज, कहा..या तो तेजस्वी मूर्ख हैं या फिर पूरे बिहार को मूर्ख बना रहे हैं

पीके ने आगे कहा कि अभी बिहार मे 26 लाख सरकारी नौकरियां है। हर फैमिली के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा तेजस्वी यादव कर रहे हैं। ऐसे में बिहार के सवा तीन करोड़ लोगों को नौकरी तेजस्वी यादव कैसे देंगे?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 10:20:49 PM IST

बिहार

हर घर नौकरी का वादा - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में हम ऐलान करते हैं कि जब हमारी सरकार बनेगी तब बिहार में हर परिवार के सदस्य को 20 महीने के भीतर सरकारी नौकरी दी जाएगी। 


राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को नौकरी दूंगा। तेजस्वी यादव के इस घोषणा पर तंज कसते हुए जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है तेजस्वी बताये कि सवा 3 करोड़ सरकारी नौकरी वो कैसे देंगे? हर घर नौकरी के वादे को उन्होंने झूठा करार दिया। 


पीके ने आगे कहा कि अभी बिहार मे 26 लाख सरकारी नौकरियां है। हर फैमिली के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा तेजस्वी यादव कर रहे हैं। ऐसे में बिहार के सवा तीन करोड़ लोगों को नौकरी तेजस्वी यादव कैसे देंगे? उन्होंने तेजस्वी यादव को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता करार दिया। कहा कि तेजस्वी से बड़ा झूठ बोलने वाला व्यक्ति इस धरती पर कोई नहीं है।


 हर घर सरकारी नौकरी के वादे को प्रशांत किशोर ने आश्चर्यजनक बताया। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि या तो तेजस्वी यादव मूर्ख हैं या फिर पूरे बिहार को मूर्ख बना रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में 26 लाख सरकारी नौकरियां ही हैं। तेजस्वी हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। ऐसे में सवा तीन करोड़ और नौकरियां वे कैसे दे सकते हैं।