महागठबंधन की पोस्टर से लालू गायब: जेडीयू ने बोला बड़ा हमला, कहा..अब माइक्रोस्कॉप से ढूंढना पड़ेगा

महागठबंधन के घोषणापत्र ‘तेजस्वी प्रण’ के पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर गायब! जेडीयू ने कसा तंज — कहा, “तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू… अब तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी।”

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Oct 2025 10:51:06 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया जिसका नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया। लेकिन महागठबंधन की पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर ना देख जनता दल यूनाइटेड आरजेडी से सवाल कर रही रही है। 


लालू जी की तस्वीर कहां गई। जेडीयू ने पोस्टर का फोटो पोस्ट कर लिखा है कि तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में ‘एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति’ की स्थिति में हैं और कुछ नहीं। लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी। पोस्टर के ऊपर जेडीयू ने लिखा कि तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर मे गुम हो गए लालू..दरअसल महागठबंधन के घोषणापत्र जारी आज किया गया। 


उस वक्त जो बैनर लगाया गया था उसमें तेजस्वी यादव का बड़ा फोटो लगाया गया। राहुल गांधी सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं की भी तस्वीर लगी हुई थी लेकिन इन सब तस्वीरों में कही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नजर नहीं आ रहे है। जिस पर जेडीयू की नजर गई फिर क्या था बैठे बिठाये जेडीयू को आरजेडी और तेजस्वी पर हमला बोलने का बड़ा मौका मिल गया। 


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसका नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया है। मेनिफेस्टो में हर घर सरकारी नौकरी,माई बहिन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली के वादों के अलावे कुछ नई घोषणाएं की गई है। वही तेजस्वी यादव ने बिहार को नंबर वन स्टेट बनाने का संकल्प लिया है। तेजस्वी प्रण को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। तेजस्वी यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव में कहा था कि 3 लाख 67 हजार अनियमित शिक्षकों को नियमित कर वेतन देंगे, लेकिन डिप्टी सीएम रहते हुए तीन साल में एक भी वादा वो पूरा नहीं कर सके। गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे झूठे वादों से जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।


उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “एक होता है शंख और दूसरा है डपोशंख, तेजस्वी का घोषणापत्र डपोशंख साबित होगा।” गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता के शासन में बिहार में जंगलराज था, स्कूलों में खिड़कियां और दरवाजे तक गायब हो जाते थे, जबकि आज नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। बेगूसराय में हाल के दिनों में एनडीए की प्रचार गाड़ियों पर हुए हमले को लेकर भी उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय का करिचक पाकिस्तान नहीं है, यह बिहार और भारत का हिस्सा है। अगर प्रचार के दौरान गाड़ियों पर हमला या तोड़फोड़ की गई तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की और चेतावनी दी कि लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। तेजस्वी यादव को पहले अपने पुराने वादे पूरे करने चाहिए। वही एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हुए हमले को लेकर कहा कि जो बिहार में अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसे कानून का सामना करना पड़ेगा।


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया जिसका नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया। लेकिन महागठबंधन की पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर ना देख जनता दल यूनाइटेड आरजेडी से सवाल कर रही रही है। लालू जी की तस्वीर कहां गई। जेडीयू ने पोस्टर का फोटो पोस्ट कर लिखा है कि तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में ‘एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति’ की स्थिति में हैं और कुछ नहीं। लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी। पोस्टर के ऊपर जेडीयू ने लिखा कि तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर मे गुम हो गए लालू..दरअसल महागठबंधन के घोषणापत्र जारी आज किया गया। उस वक्त जो बैनर लगाया गया था उसमें तेजस्वी यादव का बड़ा फोटो लगाया गया। राहुल गांधी सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं की भी तस्वीर लगी हुई थी लेकिन इन सब तस्वीरों में कही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नजर नहीं आ रहे है। जिस पर जेडीयू की नजर गई फिर क्या था बैठे बिठाये जेडीयू को आरजेडी और तेजस्वी पर हमला बोलने का बड़ा मौका मिल गया।