ब्रेकिंग न्यूज़

पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

बिहार चुनाव 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद जेडीयू ने इतने उम्मीदवारों को दिया सिंबल

बिहार चुनाव 2025 में जहां बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, वहीं जेडीयू ने दूसरे दिन भी कई प्रत्याशियों को सिंबल दिया। इस्लामपुर से रुहेल रंजन समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 07:28:40 PM IST

बिहार

दूसरे दिन भी प्रत्याशियों को टिकट - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: इधर बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की उधर जेडीयू ने दूसरे दिन भी आज उम्मीदवारों को सिंबल दिया। इस्लामपुर सीट से रुहेल रंजन को सिंबल दिया गया है। रुहेल रंजन जेडीयू के दिवंगत पूर्व विधायक राजीव रंजन के बेटे हैं। वही डुमरांव सीट से राहुल सिंह, कांटी सीट से अजीत कुमार, जगदीशपुर सीट से भगवान कुशवाहा को सिंबल जेडीयू ने दिया है। 


वही राजपुर सीट से संतोष निराला, मसौढी से अरुण मांझी, फुलवारीशरीफ से श्याम रजक, हथुआ से रामसेवक सिंह, कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, गायघाट से कोमल सिंह को सिंबल मिला है। बरौली से मंजीत सिंह, पन्ना लाल पटेल को बेलदौर से टिकट मिला है। जेडीयू ने मांझी से रणधीर सिंह, मटिहानी से राजकुमार सिंह, एकमा सीट से धूमल सिंह और समस्तीपुर से अश्वमेध देवी को जेडीयू ने टिकट दिया है..


वही हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने अपने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इमामगंज से दीपा कुमारी, टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुम्बा से ललन राम को जीतन राम मांझी ने सिंबल दिया है। वही बीजेपी ने भी 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। बीजपी ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, 12 मंत्री, 48 विधायक, 9 महिलाएं और 12 नये चेहरे को टिकट दिया है। 


वही नंद किशोर यादव, अरुण सिन्हा सहित कईयों का टिकट काट दिया गया है। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद लोक गायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार की शाम में ही भाजपा में शामिल हो गयी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। अब मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। अभी दूसरी लिस्ट 30 उम्मीदवारों की आने वाली है। उम्मीद जतायी जा रही है कि दूसरी लिस्ट में मैथिली ठाकुर का नाम हो सकती है। 


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 71 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। बीजपी ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, 12 मंत्री, 48 विधायक, 9 महिलाएं और 12 नये चेहरे को टिकट दिया है। वही नंद किशोर यादव, अरुण सिन्हा सहित कईयों का टिकट काट दिया गया है।  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर और विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वही नये कैंडिडेट में नरपतगंज - देवंती यादव, किशनगंज - स्वीटी सिंह, प्राणपुर -निशा सिंह, कोढ़ा - कविता देवी, अरोई -रमा निषाद, सिवान -मंगल पांडे, तारापुर -सम्राट चौधरी, पटना साहिब - रत्नेश कुशवाहा, कुम्हरार - संजय गुप्ता, आरा -संजय सिंह टाइगर, अरवल -मनोज शर्मा और रीगा से वैद्यनाथ प्रसाद को टिकट दिया गया है. 


  लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा,दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नवीन, कुम्हरार से संजय गुप्ता, दानापुर से रामकृपाल यादव, पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा, गया से प्रेम कुमार, जमुई से श्रेयसी सिंह सहित कुल 71 प्रत्याशियों का नाम बीजेपी की पहली लिस्ट में मौजूद है. पटना साहिब और कुम्हरार विधानसभा सीट पर नये प्रत्याशी को उतारा गया है। पटना साहिब से नंदकिशोर यादव और कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा का टिकट कट गया है। पटना साहिब के उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा पटना हाईकोर्ट के वकील हैं जिन्हें नंदकिशोर की जगह उतारा गया है। 


कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा की जगह संजय गुप्ता को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वो पार्टी में प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं। बीजेपी ने जो पहली सूची जारी की है, उसमें 12 मंत्रियों, 48 विधायक, 9 महिलाएं और 12 नये चेहरों का नाम हैं। बीजेपी ने 48 विधायकों को इस चुनाव में रिपीट किया है। बता दें कि बीजेपी और जेडीयू दोनों 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को 29 और जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 6 और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को 6 सीट मिले हैं। 101 सीटों में से 71 सीट पर बीजेपी ने उतारे गये कैंडिंडेट के नामों का ऐलान कर दिया है. पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब दूसरी लिस्ट का इंतजार लोग कर रहे हैं. दूसरी लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी। बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 6 और 11 नवम्बर को मतदान होगा और मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगा।