बिहार चुनाव 2025: बीजेपी की लिस्ट के बाद ‘हम’ ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची, देखिये पूरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने सभी प्रत्याशियों को टिकट दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 06:39:06 PM IST

बिहार

मांझी बोले..विजयी भव: - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर पटना से आ रही है। 71 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बीजेपी द्वारा जारी किये जाने के बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने कुल 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने इन सभी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।  


हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बिहार है तैयारा-फिर से एनडीए सरकार के साथ हम तैयार है। इमामगंज से दीपा कुमारी, टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुम्बा से ललन राम को जीतन राम मांझी ने सिंबल दिया है।