1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 11:55:20 AM IST
- फ़ोटो
Bihar News: पटना जिले के फतुहा विधानसभा से हम (से) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार उर्फ रंजीत चंद्रवंशी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वो यहां से निर्दलीय प्रत्याशी होंगे। हम छोड़ने के बाद अपने समर्थकों के आग्रह पर वो चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि यहां फतुहा विधानसभा में वो पिछड़े और अतिपिछड़ों सहित समाज में हाशिए पर रह रहे समाज की सेवा करेंगे। वो शिक्षा और रोजगार पर विशेष जोर देंगे। रंजीत कुमार हमेशा गरीबों की आवाज रहे हैं। उन्होंने मुफ्त स्वास्थ्य लाभ देने का संकल्प भी लिया है और अपने क्षेत्र में गरीब परिवार को मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि जनता का प्यार व समर्थन उनके साथ है। हम पार्टी को मजबूती प्रदान करने में और उसे जन - जन के बीच लोकप्रिय बनाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमारी कोशिश होगी कि फतुहा की जनता की हर दुख दर्द को दूर किया जाए और यहां शिक्षा का स्तर और व्यापक किया जाए।
रंजीत कुमार 16 अक्टूबर को फतुहा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे .इस संदर्भ में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी कर ली है और उनके समर्थक काफी उत्साहित है। रंजीत कुमार ने पटना में आए बाढ़ में काफी प्रशंसनीय और सराहनीय भूमिका निभाई थी ।कोरोना काल में भी उन्होंने गरीबों के उचित स्वास्थ्य के लिए जो कार्य किया था उसकी चर्चा पूरे राजधानी में हुई थी।