Bihar Election 2025: अखिलेश यादव 1 नवंबर से करेंगे बिहार में चुनावी आगाज़, छह जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे। 01 नवंबर से बिहार में 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ भी मंच साझा करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Oct 2025 08:06:50 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार में दो चरण में चुनाव होने हैं। पहला 6 और दूसरा 11 नवम्बर को सभी 243 सीटों पर मतदान होंगे। 14 नवम्बर को मतों की गिनती होगी जिसके बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। नामांकन के बाद अब तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी क्रम में महागठबंधन ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को स्टार प्रचारक बनाया है।


 01 नवम्बर से अखिलेश यादव बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान 6 चुनावी जनसभाओं को वो संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव इस दौरान एक महागठबंधन की संयुक्त जनसभा में शामिल होंगे। इस जनसभा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के विभिन्न दलों के नेता भी शामिल होंगे। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी इस चुनाव प्रचार में शामिल होंगी। 


31 अक्टूबर को अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ पटना पहुंचेंगे। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद तेजप्रताप सिंह यादव यूपी के करहल के विधायक हैं। जो अखिलेश यादव का भतीजा है। लालू और अखिलेश रिश्तेदार हैं। इसलिए इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में वो रिश्तेदारी निभाने आ रहे हैं, रिश्तेदारी निभाने का यह बढ़िया मौका अखिलेश यादव को मिला है। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। सपा प्रमुख ने बिहार चुनाव की घोषणा से पहले ही तेजस्वी यादव के समर्थन की घोषणा कर दी थी। पटना,पूर्णिया,कटिहार,भागलपुर,कैमूर, पूर्वी चंपारण, गया, सीवान और बक्सर में अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।