सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 21 May 2025 11:23:33 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Education News: बिहार का शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है. हाल के दिनों में सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार के नाम पर सरकारी राशि की जमकर लूट हुई है. हालांकि 1 अप्रैल 2025 से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-कार्यक्रम पदाधिकारियों को इससे दूर कर दिया गया है. अब नया खेल शुरू हो गया है. सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) कार्यालय में पदस्थापित सहायक अभियंता-जूनियर इंजीनियरों ने अपना खेल शुरू कर दिय़ा है. कार्यालय का फर्जी पत्रांक-दिनांक चढ़ाकर चिट्ठी लिखकर सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर हुए जीर्णोद्धार की राशि निकासी की कोशिश की जा रही है. मोतिहारी के समग्र शिक्षा कार्यालय में एक ऐसे ही बड़े खेल का खुलासा हुआ है. जहां कार्यालय के फर्जी पत्रांक-दिनांक से चिट्ठी जारी कर करोड़ों रू के भुगतान का षड्यंत्र रचा गया है.
करोड़ों के भुगतान के लिए सहायक अभियंता ने कार्यालय का फर्जी पत्रांक-दिनांक चढ़ाया
बिहार शिक्षा परियोजना (समग्र शिक्षा) मोतिहारी के सहायक अभियंता ने 17 मई 2025 को पत्रांक सं- 2261 के माध्यम से उप प्रबंधक तकनीकी, BSEIDC को पत्र भेजा. जिसमें लिखा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वैसे सभी असैनिक योजनाओं का भुगतान किया जाना है. इससे संबंधित क्रमांक 1 से 106 तक एजेंसी वार सूची संलग्न कर आवश्यक कार्य के लिए भेजी जा रही है. 2 करोड़ 30 लाख रू की राशि भुगतान को लेकर पत्र लिखा गया है. समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता द्वारा उप प्रबंधक तकनीकी पूर्वी चंपारण को जो पत्र भेजा गया है, उसे उसी दिन यानि 17 मई को वहां रिसीव कराया गया है. जरा इस खेल को देखिए...जिस पत्रांक (2261) से समग्र शिक्षा मोतिहारी के सहायक अभियंता ने राशि भुगतान को लेकर चिट्ठी लिखी, उस पत्रांक से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण ने एक दिन पहले यानि 16 मई को ही जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा था.
पत्रांक 2261 से डीपीओ ने 16 मई को ही लिखा था पत्र
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा के जिला कार्यकम प्रबंधक ने पत्रांक 2261 द्वारा 16 मई को सभी प्रधानाध्यापक,संकुल संसाधन केंद पूर्वी चंपारण को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि मशाल-2024 के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन से संबंधित बैठक में भाग लेना है.
क्या कहते हैं अधिकारी?
समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताय़ा कि कार्यालय का फर्जी पत्रांक-दिनांक से असैनिक योजनाओं के लिए राशि भुगतान को लेकर पत्र भेजने की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच करा रहे हैं, जो भी दोषी पाये जाएँगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.