धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी: 4000 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार, सबसे महंगी 10 BMW कार की डिलीवरी

बिहार में धनतेरस पर खरीदारी का जबरदस्त उत्साह दिखा। पटना में सोना-चांदी, गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और झाड़ू तक की रिकॉर्ड बिक्री हुई। 10 बीएमडब्ल्यू कारें, 13 लग्ज़री बाइक्स और लाखों रुपये के आभूषण बिके। सबसे ज्यादा झाड़ू की हुई खरीदारी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Oct 2025 10:54:04 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार में धनतेरस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। लोग जमकर खरीददारी करते नजर आए। राजधानी पटना में भी सोने-चांदी की दुकानों, इलेक्टॉनिक्स, मोबाइल, बर्तन, टू-थ्री एंड फोर व्हीलर शो रूम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार की देर शाम तक बिहार में करीब साढ़े चार लाख चांदी के सिक्के बिक गये। 


पटना 2200 छोटी-बड़ी गाड़ियों की बिक्री हुई। जिसमें 100 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी आज हुई है। बाकी बचे गाड़ियों की डिलीवरी कल से परसो तक हो जाएगी। सबसे महंगी 10 बीएमडब्लू कार की डिलीवरी आज की गयी। डेढ़ करोड़ की गाड़ी बीएमडब्लू X7 की भी डिलीवरी आज की गयी। 


वही सबसे महंगी बाईक जिसकी 30 लाख रुपये हैं वो 13 पीस बिका। सबसे ज्यादा यदि कुछ बिका तो वो झाड़ू है। दो करोड़ लोगों ने झाड़ू खरीदा जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसी तरह बड़े टीवी की डिमांड ज्यादा रही। करीब 5 हजार टीवी बेची गयी है। पटना में सबसे महंगा टीवी 7.5 लाख का बिका वही 3.5 लाख का फ्रीज और सबसे महंगा हार 75 लाख रुपये का बिका।