1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Jan 2026 12:19:09 PM IST
- फ़ोटो
Bihar DGP Vinay Kumar : बिहार में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कमी नहीं आने वाली है। यह बात बिहार के डीजीपी (DGP) विनय कुमार ने स्पष्ट रूप से कही है। उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी पुलिस को चुनौती देंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी विनय कुमार ने यह भी कहा कि कई बार ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैं जब पुलिस को आत्मरक्षा में अपराधियों पर जबाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलानी पड़ती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आज फुलवारी शरीफ में भी एक ऐसी ही घटना हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हुआ।
डीजीपी विनय कुमार ने बिहार में अपराध के ग्राफ में कमी होने का दावा करते हुए बताया कि पटना में विभिन्न श्रेणी के अपराधों में लगभग पच्चीस प्रतिशत तक की कमी आई है। वहीं, पूरे राज्य की बात करें तो बिहार में अपराध का ग्राफ में गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की सतत कार्रवाई और अपराधियों के खिलाफ सख्ती का नतीजा है।
बातचीत के दौरान डीजीपी ने बिहार में बढ़ते ड्रग्स और साइबर अपराध पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के युवा ड्रग्स और साइबर अपराध में शामिल हो रहे हैं, जो कि समाज और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस लगातार साइबर अपराध और ड्रग्स के काले कारोबार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है और इस दौरान कई युवाओं को गिरफ्तार भी किया गया है।
वहीं, नक्सलियों की गतिविधियों में आई कमी पर भी डीजीपी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुंगेर में तीन बड़े नक्सली उनके मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इसके अलावा, बेगूसराय में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक नक्सली को मार गिराया गया। डीजीपी ने कहा कि यह राज्य सरकार और पुलिस की सख्त कार्रवाई का परिणाम है, जिससे नक्सलियों की सक्रियता में काफी कमी आई है।
डीजीपी विनय कुमार ने भारतीय सीमा सुरक्षा पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठ के दौरान तीन बांग्लादेशी और एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने बताया कि वर्तमान में बांग्लादेश में बने हालात को देखते हुए बिहार पुलिस ने इंडो-बांग्लादेश और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बेहद चौकस कर रखी है। गिरफ्तारी के बाद इन सभी से पूछताछ की जा रही है और केंद्रीय जांच एजेंसियाँ भी उनसे लगातार पूछताछ कर रही हैं। डीजीपी ने कहा कि पूछताछ में जो भी अहम जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस अपराध नियंत्रण, नक्सल विरोधी अभियान, ड्रग्स और साइबर अपराध रोकने तथा सीमा सुरक्षा में पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और कोई भी अपराधी चाहे कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, पुलिस उसकी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
विनय कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों को गिरफ्तार करना ही नहीं है, बल्कि आम जनता को सुरक्षित महसूस कराना भी है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। डीजीपी ने कहा कि पुलिस राज्य में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सक्षम और सतर्क है।