ब्रेकिंग न्यूज़

India Post : पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं पैसे तो हो जाएं सावधान, डाक विभाग ने बंद किए 50 हजार से अधिक खाते IAS-IPS Networth: DGP से अधिक पैसे वाले हैं पटना SSP अवकाश कुमार, ADG कुंदन कृष्णन के पास करोड़ों का फ़्लैट, जानिए पुलिस अधिकारियों की संपत्ति Bihar IAS News: ACS एस. सिद्धार्थ समेत इस साल रिटायर होने वाले हैं बिहार के यह 5 बड़े IAS अधिकारी, यहां पढ़ें नाम समेत पूरी खबर Bihar News : तेज रफ्तार की बलि चढ़ा युवक, एक गलती और जिंदगी से धो बैठा हाथ BIHAR NEWS : बिहार में आज से ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, अब नीतीश सरकार के फैसले को लेकर धरना देंगे ड्राइवर Bihar Police : महिला सिपाहियों को अब थानों में ही मिलेगी रहने की सुविधा, इन 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू BIHAR NEWS : बिहार के अफसरों ने बताई अपनी दौलत, कर्ज में डूबे हैं CS मीणा तो DGP के भी हाथ खाली; जानें अन्य के क्या हैं हाल Parenting Tips : सुबह अपने बच्चों को दें ये 5 नाश्ते, शरीर बनेगा ताकतवर, दिमाग चलेगा तेज BIHAR NEWS : कितने अमीर और बिहार के मुख्य सचिव ? पिस्टल रखते हैं शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ Bihar New Bijli rate: बिहार में आज से सस्ती हुई बिजली, नया रेट लागू; जानिए स्मार्ट मीटर वाले को क्या होगा फायदा

बिहार के DGP का फरमान, थानों में नहीं होगी दलालों की एंट्री

केस की पैरवी करने वाले दलालों को थाने में घुसने नहीं दिया जाएगा। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। DGP विनय कुमार ने इसे लेकर सभी थानों को विजिटर रजिस्टर मेंटेन करने का आदेश जारी किया है।

BIHAR POLICE

29-Mar-2025 09:40 PM

 PATNA: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने सभी थानों के थानेदार को थाने में रजिस्टर मेंटेन करने को कहा है। यह आदेश दिया है कि अब थानों में दलालों की एंट्री नहीं होने दी जाएगी। जो व्यक्ति थाने में आएगा वो पहले रजिस्टर में अपना डिटेल दर्ज करेगा। विजिटर रजिस्टर में थाने पर आने वाले व्यक्ति का नाम, पता, थाने में आने का उद्धेश्य और मोबाइल नंबर दर्ज होगा। समय-समय पर इस रजिस्टर की जांच की जाएगी।  


DGP विनय कुमार ने थानों पर दलाली करने वालों के खिलाफ आदेश जारी किया है। कहा कि थानों पर दलाली करना बंद करे वरना जेल जाना पड़ेगा। दलालों को पालने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ प्रशासनिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि किसी-किसी थाना में एक ही व्यक्ति के बार-बार थाना परिसर में आने-जाने की सूचना कतिपय स्त्रोतों से प्राप्त हुई है। ऐसे व्यक्तियों का थाना में आने-जाने का कोई स्पष्ट उद्देश्य अक्सर परिलक्षित नहीं होता है। ऐसे व्यक्ति कथित रूप से थाना का दलाल बताये जाते हैं ऐसे व्यक्तियों के थाना में आने-जाने से आम लोगों में पुलिस की छवि धूमिल होती है। 


पुलिस प्रशासन की प्रभावकारिता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक थाना में आगंतुक कक्ष निर्मित है थाना में आगंतुक पंजी संघारित की जाय। थाना में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम-पता थाना में भ्रमण का उद्देश्य एवं मोबाईल नम्बर स्पष्ट एवं अनिवार्य रूप से आगंतुक पंजी में अंकित किया जाय। आगंतुक रजिस्टर का निरीक्षण वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक / अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा थाना भ्रमण के दौरान किया जाय। 


थाना परिसर में CCTV कैमरे अधिष्ठापित हैं वरीय पुलिस पदाधिकारी भ्रमण / निरीक्षण के दौरान CCTV फुटेज देखकर तथा उससे आगंतुक रजिस्टर में अंकित प्रविष्टियों का मिलान कर सुनिश्चित करें कि किसी आगंतुक की प्रविष्टि का दबीकरण नहीं किया गया है। थाना से एक स०अ०नि०/अ०नि० स्तर के पदाधिकारी को इसके लिये Nodal पदाधिकारी नामित किया जाय जिसे उपरोक्त बिन्दुओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेवारी होगी। 


थानाध्यक्ष को Nodal पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में साप्ताहिक प्रतिवेदन दिया जायेगा। रजिस्टर में बार-बार प्रविष्टि वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / पुलिस अधीक्षक / वरीय पुलिस अधीक्षक उस व्यक्ति के संबंध में विस्तृत जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करेंगे साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष के विरूद्ध आवश्यक समझे जाने पर अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्रवाई की जाएगी।