Bihar election 2025 : सुपौल में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा,कहा — रोड नहीं तो वोट नहीं, अब सब्र का बांध टूट गया BIHAR NEWS : ट्रक और कार में टक्कर, धू-धू कर जली सीएनजी कार; मची अफरातफरी बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 27 Jun 2025 04:19:47 PM IST
- फ़ोटो file
Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा हर महीने राज्य के सभी अंचल कार्यालयों से लेकर जिला समाहर्त्ता कोर्ट तक की रैंकिंग जारी की जा रही है। मुख्यालय स्तर से नियमित रूप से राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है ताकि आमजनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समय से मिल सके।
इसी क्रम में विभाग द्वारा राज्य के सभी 101 भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी मई माह की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय पहले स्थान पर, शेखपुरा का शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय दूसरे और मुंगेर का तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय तीसरे स्थान पर बरकरार है।
सुपौल का निर्मली भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय पांचवें से चौथे तो अरवल का अरवल भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय 58 वें से पांचवें नंबर पर आ गया है। दरभंगा का बिरौल डीसीएलआर कार्यालय 12 वें से छठे, नालंदा का हिलसा डीसीएलआर कार्यालय सातवें स्थान पर बरकरार है। पटना का पालीगंज डीसीएलआर कार्यालय नौवें से आठवें, सीतामढ़ी का बेलसंड डीसीएलआर कार्यालय छठे से खिसककर नौवें तो बेगूसराय का बेगूसराय डीसीएलआर कार्यालय दसवें स्थान पर बरकरार है।
पूर्वी चंपारण का पकड़ीदयाल 23 वें स्थान से छलांग लगाकर 11 वें स्थान पर, बेगूसराय का तेघड़ा 17 वें से 12 वें, नालंदा का बिहारशरीफ 26 वें से 13 वें, जहानाबाद का जहानाबाद 16 वें से 14 वें और औरंगाबाद का औरंगाबाद डीसीएलआर कार्यालय लंबी छलांग लगाते हुए 88 वें से 15 वें स्थान पर आ गया है। गया का शेरघाटी 14 वें से खिसककर 16 वें तो बेगूसराय का बलिया 11 वें से 17 वें स्थान पर चला गया। भोजपुर का पीरो 53 वें से 18 वें, नालंदा का राजगीर 24 वें से 19 वें एवं वैशाली का महुआ डीसीएलआर कार्यालय 28 वें से 20 वें स्थान पर आ गया है।
रैंकिंग का आधार
परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्यूटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा-2 पर 15, म्युटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित है। टॉपर चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 100 में 81.97, दूसरे टॉपर शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 79.77 अंक मिले हैं तो तीसरे टॉपर तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 78.72 अंक मिले हैं।
टॉप 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय
1.चकिया (पू. चंपारण)-81.97 अंक
2. शेखपुरा (शेखपुरा)- 79.77 अंक
3. तारापुर (मुंगेर)-78.72 अंक
4. निर्मली (सुपौल)-77.82 अंक
5. अरवल (अरवल)–76.52 अंक
6. बिरौल (दरभंगा)-76.16 अंक
7. हिलसा (नालंदा)-74.79 अंक
8. पालीगंज (पटना)- 74.71 अंक
9. बेलसंड (सीतामढ़ी)- 74.27 अंक
10. बेगूसराय (बेगूसराय)- 72.87 अंक
अंतिम 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय
1. आरा सदर (भोजपुर)- 55.27 अंक
2. फारबिसगंज (अररिया)- 55.22 अंक
3. मुजफ्फरपुर पूर्वी (मुजफ्फरपुर)- 53.60 अंक
4. बेतिया (प. चंपारण)- 53.43 अंक
5. दानापुर (पटना)- 53.11 अंक
6. सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)- 51.39 अंक
7. फुलपरास (मधुबनी)- 51.22 अंक
8. जयनगर (मधुबनी)- 50.82 अंक
9. भागलपुर सदर (भागलपुर)- 49.95 अंक
10. नवगछिया (भागलपुर)- 37.16 अंक
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग द्वारा नियमित रूप से सभी कार्यों की समीक्षा ऑनलाइन–ऑफलाइन दोनों मोड में की जा रही है। समीक्षा के अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं। समीक्षा का असर रैंकिंग पर भी पड़ रहा है। मई माह में कई भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालयों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विभाग का उद्देश्य भी यही है कि राज्य की जनता को राजस्व संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसलिए जिलों में जाकर भी राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है।