सहकारिता विभाग में 1089 पदों पर जल्द बहाली, मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने रिक्तियों को भरने का दिया आदेश

बिहार में सहकारिता विभाग में 1089 पदों पर बहाली होगी। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने समीक्षा बैठक में रिक्त पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया। कई पदों की अधियाचना बीपीएससी और बीएसएससी को भेजी गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 09:51:53 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार में एनडीए की नई सरकार अब नौकरी पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभागों से रिक्तियां मांगी है। सहकारिता विभाग में 1089 पदों पर बहाली होगी। इसकी सूचना आयोग को भेज दी गयी है। बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया।


बिहार में विभिन्न विभागों से पदों की रिक्तियां मांगी गयी है। सहकारिता विभाग में कुल 1089 पद खाली है जिस पर बहाली होगी। इन पदों की अधियाचना संबंधित सूचना आयोग को भेज दी गई है। 31 सहायक निबंधक, 4 जिला अंकेक्षण पदाधिकारी और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के 502 पदों की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गयी है। इसके अलावे अंकेक्षक के 198 पदों, आशुलिपिक के 7 पदों, निम्नवर्गीय लिपिक के 257 पदों एवं कार्यालय परिचारी के 90 पदों की अधियाचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है।