1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 08:03:26 PM IST
घर में पसरा मातम - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय के साथ हो गयी। लेकिन आज के दिन बिहार के 8 जिलों में 12 लोगों की जान पानी में डूबने से हो गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। अचानक छठ की खुशियां मातम में तब्दिल हो गयी। पटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गयी है। वही सीतामढ़ी में 3, सुपौल-बेगूसराय-जमुई-वैशाली-बांका और कैमूर में कुल 6 लोगों की जान चली गयी है।
सुपौल में दसवीं के छात्र की मौत
सुपौल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित सुरसर नदी में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। छठ पूजा के लिए घाट तैयार करने के क्रम में एक किशोर नदी में डूब गया। घटना आज दोपहर की है लापता किशोर की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड 13 निवासी अजय मालाकार के 16 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई है। बबलू वर्ग 10 का छात्र था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , छठ पूजा को लेकर घाट तैयार करने के बाद नहाने के दौरान बबलू अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया और लापता हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में अवैध बालू खनन के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे नदी की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। संभवतः बबलू ऐसे ही किसी गड्ढे में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने प्रशासन और एसडीएम को घटना की सूचना दी । सूचना पर सीओ प्रियंका सिंह और आरओ राकेश कुमार एवं जदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। सूचना पर अभी संध्या में घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची है और नदी में डूबे किशोर की तलाश में जुट गई है इधर घटना के बाद से लापता बबलू की मां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। बता दें कि बबलू अपने माता पिता का इकलौता संतान था और छठ पर्व को लेकर घाट बनाने गया था जिसकी डूबने से मौत हो गई है।
सीतामढी में 3 की मौत
सीतामढ़ी में छठ घाट के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। छठ पूजा के लिए बागमती नदी पर घाट का निर्माण कर रहे पांच लोग गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो को तो बचा लिया लेकिन तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद कोहराम मच गया है। दरअसल, सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के अख्ता बागमती नदी घाट पर छठ पूजा की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। छठ घाट बनाने के क्रम में अचानक गहराई में चले जाने से पांच लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन लोग गहराई में समा गए।
सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर दो शवों को नदी से बाहर निकाला है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है। मौके पर SDRF की टीम पहुंच चुकी है और रेस्क्यू अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। लोग छठ घाट पर हुए इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर कैंप कर हालात पर नज़र रखी है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंगा जल लाने गये गंगा में समा गये
छठ महापर्व को लेकर गंगा जल लाने गये 3 बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गयी। वैशाली में एक और जमुई में 2 युवक की मौत हो गयी ये सभी भी प्रसाद के लिए गंगा जल लाने के लिए गये थे। बांका में 4 लोग नदी में डूब गए लेकिन किसी तरह तीन को पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक की मौत हो गयी। बेगूसराय में भी एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गयी है। इसके अलावे सीतामढ़ी में भी पानी में डूबने से 3 की मौत हो गयी। कैमूर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है।